विवाहिता ने मारपीट और दहेज प्रताड़ना व पति का पराई युवती से संबंध का लगाया आरोप, थाने पहुंची पीड़िता, जांच में जुटी पुलिस
The married woman complained of assault and dowry harassment and accused her husband of having an affair with a stranger the victim reached the police station police engaged in the investigation
बिलासपुर/सिरगिट्टी : बिलासपुर जिले में नगर पंचायत सिरगिट्टी के गणेश नगर में रहने वाली विवाहिता ने प्रताड़ना की शिकायत की है. उसके पति का दूसरी युवती से संबंध है. इसकी वजह से आए दिन मारपीट करता है. उसकी सास और ससुर भी कम दहेज लाने की बात कहते हुए प्रताड़ित करते हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच लिया है.
सिरगिट्टी के गणेश नगर में रहने वाली महिला का विवाह करहीपारा में रहने वाले जागेश्वर पाटले से हुआ था. शादी के बाद उसका पति अपनी ड्यूटी पर भैरमगढ़ चला गया. कुछ दिन बाद वह पत्नी को भी अपने साथ लेकर गया. वहां पर छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता था. इसी बीच महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. महिला ने बताया कि बेटी के जन्म से उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे. उन्होंने बेटी का जन्मोत्सव कार्यक्रम भी नहीं कराया. इसके करीब दो साल बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. तब उसके परिवार वालों ने कार्यक्रम आयोजित किया.
कुछ दिन बाद उसे मायके भेजकर पति अपनी ड्यूटी पर चला गया. बाद में पति का तबादला बीजापुर जिले के आवापल्ली में हो गया. महिला अपनी एक भतीजी और बच्चों को लेकर पति के पास बीजापुर चली गई. इस दौरान उसका पति परीक्षा दिलाने के बहाने बीजापुर चला जाता था. कुछ दिन बाद महिला अपनी ननद की शादी में शामिल होने के लिए कोनी आई. शादी के बाद पति उसे पढ़ाई के बहाने मायके भेजकर ड्यूटी पर चला गया. महिला पता चला कि पति का किसी दूसरी महिला से प्रेम संबंध है. विवाहिता की शिकायत पर महिला थाने में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



