नग्न कर मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी फरार, 9 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों का जिम्मेदार कौन?
The main accused who stripped and assaulted is absconding, police arrested 9 miscreants, who is responsible for the increasing criminal activities in the district?
रायगढ़ : पुलिस ने लूटपाट और मारपीट के मामलों में शामिल 9 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. यह कार्रवाई बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण और उसके गैंग पर शिकंजा कसने के तहत की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर जूटमिल क्षेत्र के बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह एक युवक के साथ मारपीट करता नजर आया. इस घटना के बाद, कबीर चौक निवासी रोमेश साहू उम्र 33 साल ने शिकायत दर्ज कराई कि बंटी साहू और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर मारा.
बता दें कि चक्रधरनगर में आईटीआई कॉलोनी निवासी मोहन बोहिदार से 12 नवंबर को गन्ना पूजा के दिन बंटी साहू और उसके साथी राजा सारथी, संदीप सारथी ने ₹2300 लूट लिया. इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित की मां कंचनबाई ने दर्ज कराई. चक्रधरनगर थाना में अपराध क्रमांक 561/2024 धारा 296, 351(2), 115(2), 127(2),140(3), 309(6),309(4),3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कल शिकायत लेकर एक युवक अपने पूरे परिवार के साथ पहुचकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि जूटमिल क्षेत्र के बंटी साहू के द्वारा उसे नग्न कर उसके साथ दुर्बरता दिखाई. और पुलिस अधीक्षक को एक वीडियो भी मीडिया के द्वारा दी गई. जिसमें उस युवक के साथ जो घटना घटित हुई है. ऐसी दुर्दशा को किसी जानवर के साथ भी नही करता.
लेकिन शाम होते ही जब यह वीडियो पूरे मीडिया में जमकर वायरल होने लगी तब पूरे प्रशासन में खलबली मच गई और रात भर पुलिस के अधिकारियों की नींद हराम हो गई और रातों रात उस वीडियो में दिखने वाले लोगों को पकड़ने के निर्देश मिल गए. पुलिस की तत्परता से रात को वीडियो में दिखने वाले तकरीबन सभी को पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन अब तक मुख्य आरोपी बंटी साहू को पकड़ पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.
बंटी साहू के पुराने अपराधीक मामलों पर अगर नजर डालें तो सूत्रों की माने तो बंटी एक बार जिला बदर भी हो चुका है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बंटी साहू रायगढ़ के लोगों के लिए कितना खरनाक है.
ऐसी बरबर्ता क्यों....?
क्या किसी व्यक्ति को इस तरह नग्न कर मारना कहा का इंसाफ है कही ऐसा तो नही की इस युवक को पहले किडनैप किया गया हो और बाद में इस युवक के साथ ऐसा कृत्य किया गया होगा।..
वीडियो किसने बनाया....?
आज जो वीडियो पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर इस वीडियो को किसने बनाया तो हम आपको यह बता देना चाहते है कि जिस अंदाज से वीडियो बनाया गया है उससे एक बात तो साफ जाहिर हो रही है कि वीडियो को बंटी साहू के लोगो के द्वारा ही बनाया गया होगा. जिससे क्षेत्र में बंटी के नाम का दहशत बन सके....!
जिस तरह से विडियो वायरल हो रहा है. उसे देखकर सभी यह कह रहे हैं कि जिसने भी ऐसा कृत्य किया है उसे भी इसी तरह नग्न कर रायगढ़ पुलिस उसे जलील करे. जिससे पुलिस का खौफ बने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सके.
गिरफ्तार बदमाशों की सूची :
जूटमिल मामलों में :
(1) आशीष यादव पिता स्वर्गीय फूल सिंह यादव उम्र 36 साल,
(2) अभिकांत राज यादव पिता रामलाल यादव उम्र 23 साल,
(3) मनोष सिदार पिता रामकुमार सिदार 27 साल,
(4) रमन यादव पिता चमार सिंह यादव उम्र 30 साल,
(5) श्याम यादव पिता स्वर्गीय चमार सिंह यादव 36 साल
सभी निवासी मालीडीपा थाना चक्रधरनगर
(6) बबलू साहू पिता हन नारायण साहू उम्र 22 साल,
(7) राजू साहू पिता स्वर्गीय यादव लाल साहू उम्र 28 साल
दोनों निवासी कबीर चौक नवापारा थाना जूटमिल
चक्रधरनगर मामले में :
(1) राजा सारथी पिता भगवान सिंह सारथी उम्र 25 साल,
(2) संदीप कुमार सारथी पिता जयलाल सारथी उम्र 34 साल
दोनों निवासी अम्बेडकर चौंक चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI