नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बेनर तले नगरीय निकाय कर्मचारी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 नवंबर से करेंगे तीन दिवस हड़ताल
Under the banner of Newly Appointed Officers Employees Welfare Association municipal employees will go on strike for three days from November 12 for 6 point demands
दंतेवाड़ा : नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले फिर से अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 नवंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक नेहरु चौक विकास भवन बिलासपुर में तीन दिवस हड़ताल पर रहेंगे. उक्त 6 सूत्रीय मांगों में लंबित वेतन भुगतान सहित-1. 1 तारीख को ट्रेजरी के जरिए वेतन भुगतान सुनिश्चित हो. 2. नगरीय निकायों में प्लेसमेंट ठेका पद्धति जल्द खत्म किया जाए 3. नगरीय निकायों में ओल्ड पेंशन योजना जल्द लागू किया जाए. 4. नगरीय निकायों में मृतक कर्मचारी के परिवारो के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति जल्द प्रदान किया जाए. 5. नगरीय निकायों में 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को जल्द पदोन्नति किया जाए. 6. छठवें एवं सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान जल्द किया जाए.
इस बारे में विभागीय मंत्री अरुण साहू के द्वारा 26 और 27 सितंबर समीक्षा बैठक में 1 तारीख को वेतन भुगतान करने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी नगरीय निकायो में आज तक 1 तारीख को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिससे नगरी निकाय के कर्मचारियों में बहुत ज्यादा नाराजगी है.
मालूम हो कि समय पर वेतन की मांग को लेकर नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी संगठन ने तीन दिवसीय हड़ताल दो दिवस में संचालक नगरी प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया था. इसी वजह से विभागीय मंत्री ने समय पर वेतन भुगतान के लिए नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया था. उसके बाद भी वेतन समय पर भुगतान नहीं होने पर नवयुक्त कर्मचारी संगठन ने फिर से हड़ताल की घोषणा की है. जिसकी शुरुवात आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव पर असर होगा.
इस बारे में नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया है कि विभागीय मंत्री की समीक्षा बैठक में साफ तौर पर निर्देश दिया गया था कि नगरी निकाय के कर्मचारियों का वेतन 1 तारीख को अनिवार्य रुप से किए जाने का निर्देश था. इस बारे में राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय के कर्मचारियों को 1 तारीख को वेतन भुगतान करने आदेश भी जारी किया गया है. लेकिन दुःख की बात है कि निर्देश देने के बाद भी नगरी निकाय के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो रहा है.
नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष गौरीशंकर तिवारी ने बताया दंतेवाड़ा जिले के बारसूर, गीदम, दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, किरंदुल सभी निकाय के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे और प्रतिनिधि बिलासपुर जाकर हड़ताल में सम्मिलित होंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



