ट्रैफिक जवान की ऑनलाइन रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, एसपी ने दिया सस्पेंड का निर्देश, दिन-रात की ड्यूटी कर महीने भर में लाखों की कमाई!

Video of traffic jawan online bribery goes viral SP orders to suspend him earning lakhs in a month by doing day and night duty

ट्रैफिक जवान की ऑनलाइन रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, एसपी ने दिया सस्पेंड का निर्देश, दिन-रात की ड्यूटी कर महीने भर में लाखों की कमाई!

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के ट्रैफिक थाने में पदस्थ नगर सेना का जवान सुशील कुमार पांडेय देवकीनंदन चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान ऑनलाइन रिश्वत लेते हुए कैमरे में ट्रैप हो गया.
आरोप है कि वह QR कोड स्कैनर का इस्तेमाल कर वाहन चालकों से अवैध वसूली करता था. इसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. जिसमें उसे वाहन चालकों को जुर्माने का भय दिखाकर QR कोड से पैसे ट्रांसफर करवाते देखा जा सकता है. इस वसूली कांड का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पांडेय सिग्नल जंप, बिना नंबर प्लेट या तीन सवारी वाले बाइक चालकों को रोकता और उनसे तीन से चार हजार रुपए जुर्माना भरने का दबाव डालता. कैश न होने की स्थिति में वह फल-फूल बेचने वालों के QR कोड स्कैन करवा कर ऑनलाइन भुगतान लेता और बाद में उनसे नगद रकम वसूल लेता था. स्थानीय फुटपाथ व्यापारियों के मुताबिक उसकी रोजाना की कमाई 3 से 5 हजार रुपए तक होती थी. जो कि महीने में लाख रु की होती है.
एसपी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जवान को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं, और एडिशनल एसपी ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है. वहीं सूत्रों की माने तो इस जवान के खुलेआम इस तरह की रिश्वत लेने की चर्चा विभाग में चल रही है कि ऐसे जवान की ड्यूटी आखिर कौन लगाता था? फिलहाल इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb