स्कूल के लिए निकले छात्र की 10 दिन बाद जंगल में पेड़ पर लटकी मिली सड़ी लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच

10 days after leaving for school, the rotten dead body of a student was found hanging from a tree in the forest, sensation spread in the area, police is investigating the matter

स्कूल के लिए निकले छात्र की 10 दिन बाद जंगल में पेड़ पर लटकी मिली सड़ी लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिलाईगढ़ : 31 जनवरी को घर से स्कूल जाने के नाम पर निकले छात्र की सड़ी लाश 10 दिन बाद चनामुड़ा के जंगल में पेड़ पर लटकी हुई मिली है. खबर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पेड़ पर लटकी सड़ी लाश की पहचान सरसीवा, बिलासपुर निवासी दीपेश चौहान के तौर पर हुई है. मृतक सरिया में अपने चाचा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. 31 जनवरी को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वापस घर लौटकर नहीं आया. परिजनों ने 5 फरवरी को सरिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. अब जंगल में लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
अब जब उसकी लाश जंगल में लटकी मिली है. तो यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मौत की असली वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. फिलहाल यह साफ़ नहीं है कि दीपेश की मौत आत्महत्या है या हत्या. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक रहस्यमयी घटना है. जिसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए. पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध जानकारी को साझा करने की अपील की है. जिससे जांच में मदद मिल सके. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर और आक्रोश है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझाती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI