इंटेकवेल में जलस्तर बढ़ने से फंसे 3 लोग, मौत के साए में कटी पूरी रात, SDRF और पुलिस ने किया रेस्क्यू, डैम में डूबने से एक युवक की मौत, शव बरामद

3 people trapped due to sudden rise in water level in the intake well after releasing water from Gangrel spent the whole night in the shadow of death SDRF and police did the rescue

इंटेकवेल में जलस्तर बढ़ने से फंसे 3 लोग, मौत के साए में कटी पूरी रात, SDRF और पुलिस ने किया रेस्क्यू, डैम में डूबने से एक युवक की मौत, शव बरामद

डैम में डूबने से एक युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद

रायपुर : राजधानी रायपुर के टेकरी स्टॉप डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं युवक का शव बरामद कर लिया गया है. मृतक दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था, तभी यह हादसा हुआ। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है. 
दरअसल बीते मंगलवार की शाम मोहम्मद आरिफ अपने दोस्तो के साथ स्टॉप डैम घूमने गया था. तभी पानी में नाहने के लिए उतरा और देखते ही देखते पानी में बह गया. जिसकी सुचना दोस्तों ने परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बरामद कर लिया है. मृतक पंडरी के काली नगर का निवासी है. 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

इंटेकवेल में जलस्तर बढ़ने से फंसे 3 लोग, मौत के साए में कटी पूरी रात, SDRF और पुलिस ने किया रेस्क्यू

गोबरा नवापारा : गंगरेल से पानी छोड़ने के बाद रायपुर के नवापारा शहर के समीप स्थित ग्राम दुलना के इंटेकवेल में बीती रात अचानक जलस्तर बढ़ जाने से 3 लोग फंस गए. ये लोग पूरी रात पानी में फंसे रहे. सुबह थाना गोबरा नवापारा को मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी ने तत्काल एसडीआरएफ को खबर किया और खुद स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव का काम शुरु किया गया. पुलिस और SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू किए गए 3 युवक नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के कर्मचारी थे., जो डैम में स्थित इंटेकवेल में नाइट ड्यूटी पर तैनात थे. तीनों युवकों की पहचान, भरत निषाद (ग्राम चंद्रसुर, मगरलोड, धमतरी), देवकरण निषाद और प्रमोद साहू (दोनों ग्राम दुलना) बताई जा रही है.
नवापारा के समीपस्थ ग्राम दुलना में स्थित इंटेकवेल में दो कर्मचारी देवकरण निषाद और भरत निषाद पंप ऑपरेटर का काम करते हैं. दोनों कर्मचारी बीती रात अपने ड्यूटी पर पहुंचे थे. तभी रात में अचानक महानदी का जलस्तर बढ़ने लगा। कर्मचारी इसका अंदाजा नहीं लगा पाए और इंटेकवेल में ही फंसे रहे. वहीं ग्राम दुलना का एक युवक प्रमोद साहू भी बाढ़ में फंसा हुआ था. मामले की जानकारी के बाद मौके पर अभनपुर एसडीएम रवि सिंह, नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर, प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी, नवापारा सीएमओ प्रदीप मिश्रा समेत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
SDRF के जवान अजय साहू, जनोहर बंजारे, रामखिलावन साहू, मनोज कुर्रे, डोमेश ध्रुव, खेमराज चंद्राकर, विष्णु प्रसाद ध्रुव, साजिद खान, शशी लहरे ने बोर्ट के माध्यम से इंटेकवेल तक पहुंचे और तीनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है. वहीं कई गांवों की सीमा से संपर्क भी टूट गया है. 10 सितंबर को गंगरेल बांध से महानदी में 50 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया. वहीं बुधवार सुबह करीबन 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. गंगरेल से पानी छोड़ने के के बाद मंगलवार रात से महानदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. वहीं बाढ़ का पानी महानदी किनारे बसे गांवों और शहरों में घुसने लगा है. नवापारा शहर के तटीय इलाके में जलमग्न हो गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नवापारा-राजिम में अंचल सहित ऊपरी क्षेत्र में पिछले दिनों से भारी बारिश होने के चलते महानदी के तटवर्ती क्षेत्र जलमग्न हो गया है. एक और जहां खेत खलिहान, नदी-नाले उफान पर है. वहीं नवापारा शहर के तटवर्ती इलाके के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. और कई स्थानों का संपर्क रास्ता भी अवरुद्ध होने की जानकारी मिल रही है.
मंगलवार दोपहर से पैरी सोढुर और महानदी त्रिवेणी संगम का जलस्तर धीरे-धीरे बढऩे लगा जो कि बुधवार पहट को रौद्र रुप ले लिया. शहर के महानदी तटवर्ती क्षेत्र बंगानी निवास के पीछे, देवार पारा क्रमांक 15, सोमवारी बाजार वार्ड, श्री राम जानकी वार्ड, मंडी के पीछे सहित कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया. र्ड क्रमांक 16 में श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति के द्वारा स्थापित श्री गणेश पंडाल में महानदी के बाढ़ का पानी घुसा. त्रिवेणी संगम बीच स्थित प्राचीन मंदिर भगवान श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर बाढ़ के पानी से चारों ओर घिरा. श्री लोमश ऋषि आश्रम के पास स्थित श्री संत निवास एवं अटल विश्रामालय में बाढ़ का पानी घुसा.
प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने अपने परिवार सहित घरेलू सामानों के साथ सुरक्षित स्थान में शरण लिए हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक बाढ़ का जलस्तर स्थिर बना हुआ है. और किसी तरह का जनहानि की खबर नहीं है.
डीएसपी प्रांशु तिवारी, तहसीलदार सृजन सोनकर, नायब तहसीलदार अशोक जंघेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा, आरआई मयाराम साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा, पटवारी नरेंद्र साहू सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी सतत निगरानी में लगे हुए हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb