खेत जोतकर घर लौटते समय दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौत, गांव में शोक की लहर

A tragic accident while returning home after plowing the field, the driver died after being crushed to death when the tractor overturned uncontrollably, wave of mourning in the village

खेत जोतकर घर लौटते समय दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौत, गांव में शोक की लहर

गरियाबंद/छुरा : गरियाबंद जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वह खेत जोतने के बाद ट्रैक्टर से वापस लौट रहा था. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक रुपेश ध्रुव उम्र 40 साल अपने गांव के टिकेंद्र ध्रुव के ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर घर लौट रहा था. वह जतमई मुख्य मार्ग के पास नागिन तालाब के पास पहुंचा. तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. और वह उसके नीचे दब गया. हादसा होते देख राहगीरों ने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक रुपेश ध्रुव की मौत हो चुकी थी.
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रुपेश गांव के ही टिकेंद्र ध्रुव के ट्रैक्टर नंबर CG23 M 3856 का ड्राइवर था. अभी क्षेत्र में खेती-किसान का काम चल रहा है. रुपेश ट्रैक्टर से खेतों की जुताई करता था. मंगलवार को वह कमारपारा स्थित गढ़गढ़ी खार में खेत की जुताई करने गया था. काम खत्म करने के बाद शाम को रुपेश अपने घर लौट रहा था.
वह जतमई मुख्य मार्ग के पास नागिन तालाब के पास पहुंचा था. तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. आसपास कोई मौजूद न होने से उसे कोई मदद नहीं मिल सकी. राहगीरों ने ट्रैक्टर को पलटा देखा तो इसकी खबर ग्रामीणों को दी. इसी बीच मृतक का भाई भी खेत में काम कर घर लौट रहा था. उसने अपने छोटे भाई को ट्रैक्टर के नीचे दबा देख ग्रामीणों की मदद से उसे किसी तरह बाहर निकाला. तब तक रुपेश की मौत हो चुकी थी.
इस हादसे की खबर पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों ने बताया कि रुपेश परिवार का सबसे मेहनती और जिम्मेदार सदस्य था. वह खेतीबाड़ी और ट्रैक्टर चलाकर अपना गुजारा करता था. उसकी मौत से परिवार सदमे में है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

ट्रैक्टर व मोटरसाइक‍िल की टक्कर में पिता-पुत्र का कटा पैर

कांकेर : कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डांगरा के पास बुधवार दाेपहर काे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रेक्टर ने मोटरसाइक‍िल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. जिससे दोनों के एक-एक पैर कट गए हैं. पुल‍िस ने लोगों की मदद से अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज क‍िया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर भुसकी गांव का है और हादसे में घायल हुए पिता सुरेश दर्रो उम्र 32 साल और पुत्र रितेश दर्रो उम्र 8 साल निवासी ग्रसम हेतले विकास खंड कोयलीबेडा के निवासी हैं. दुर्गूकोंदल के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद यादव ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे दुर्गूकोदल संबलपुर मार्ग ग्राम डांगरा के पास मेन रोड में ट्रैक्टर चालक के लापरवाही से हादसा हुआ. ट्रेक्टर चालक बलदेव मरकाम निवासी भुसकी को गिरफ़्तार कर मामला जांच में लिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB