महाकुंभ स्नान से लौट रहे छत्तीसगढ़ के बुजुर्ग और युवक की डूब जाने से गई जान, अलग-अलग मामलों में कई लोगों की पानी में डूबने से हुई मौत

An elderly man and a young man from Chhattisgarh returning from the Maha Kumbh bath lost their lives due to drowning, in different cases many people died due to drowning in water.

महाकुंभ स्नान से लौट रहे छत्तीसगढ़ के बुजुर्ग और युवक की डूब जाने से गई जान, अलग-अलग मामलों में कई लोगों की पानी में डूबने से हुई मौत

महाकुंभ स्नान से लौट रहे छत्तीसगढ़ के बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत

पलामू : महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे एक बुजुर्ग की पलामू में नदी में डूबने से मौत हो गई है. घटना पलामू में उंटारी रोड थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा में बांकी नदी में घटी है. बुजुर्ग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रहने वाले थे.
पुलिस ने शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेज दिया है. बुजुर्ग रामचंद्र सिंह छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के छतरपुर के रहने वाले थे. रामचंद्र सिंह के पास से वाराणसी से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का टिकट बरामद हुआ है. नगर उंटारी गढ़वा में है जबकि बुजुर्ग गलती से पलामू के उंटारी रोड रेलवे स्टेशन उतर गए थे.
उंटारी रोड रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद बुजुर्ग नदी में नहाने गए थे. नहाने के क्रम में बुजुर्ग रामचंद्र सिंह बांकी नदी में डूब गए. नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने डूबने की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद उंटारी रोड की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला.
बुजुर्ग रामचंद्र सिंह अपने परिजनों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे. प्रयागराज में स्नान के बाद बुजुर्ग वाराणसी में स्नान के लिए गए थे. वाराणसी में वह अपने परिजनों से बिछड़ गए थे. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. उंटारी रोड थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग वाराणसी में अपनी पत्नी और बेटे से बिछड़ गये थे. बाद में वह उंटारी रोड रेलवे स्टेशन पर उतर गए थे और नहाने के समय नदी में डूब गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

नहर में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत, शव बरामद

कोरबा : कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमली डुग्गू नहर पुल के पास नहर में नहाने के दौरान पैर फिसलने से अजय डे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक अजय डे सुबह 7 बजे सो उठकर नहाने के लिए घर से निकला हुआ था. जो नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गया.
आनन फानन में कुछ लोगों के द्वारा अजय डे को बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन पानी के तेज बहाव होने की वजह से वह बह गया. परिजनों के द्वारा घटना की खबर वार्ड पार्षद राधा मंहत को दी गई. जो मौके पर पहुंच कर पूर्व पार्षद सुफल दास मंहत ने तत्परता दिखाते हुए इसकी खबर नगर कोतवाल एम बी पटेल और सिंचाई विभाग को दी गई. जो नहर का गेट बंद करने से घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. उधर इस घटना से इमली डुग्गु क्षेत्र में शोक की लहर है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

महाशिवरात्रि पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान युवक डूबा, मौत से मचा हड़कंप

खगरिया : महाशिवरात्रि के अवसर पर रुपौहली गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक 16 साल के जवान युवक की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा परबत्ता नगर पंचायत के अंतर्गत हुआ. जहां हजारों लोग गंगा स्नान कर रहे थे.
मृतक कन्हैयाचक गांव के पंकज चौधरी के बेटे अंशु कुमार अपने दोस्तों के साथ गंगा घाट पर स्नान कर रहा था. दोस्तों ने बताया कि वे डब्बा फेंककर एक-दूसरे को तैरकर लाने की चुनौती दे रहे थे. अंशु कुमार ने भी डब्बा फेंका और उसे लाने के लिए तैरने लगा, लेकिन गहरे पानी में जाने के बाद लौट नहीं सका और डूब गया.
दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद गांव में खबर दी गई. जहाँ से लोग जमा होकर आए. लेकिन किसी से भी उसे निकालना संभव नहीं हो सका. आखिर में परबत्ता अंचल अधिकारी मोना गुप्ता को खबर दी गई. जिन्होंने स्थानीय गोताखोर को भेजा. एक घंटे की मशक्कत के बाद अंशु कुमार का शव बाहर निकाला गया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान कर रही दो लड़कियों की डूबकर मौत

मिर्जापुर : महाशिवरात्रि पर जिले में बड़ा हादसा हो गया. गंगा स्नान करने गईं दो लड़कियां डूब गईं, जबकि दो को बचा लिया गया है. दोनों लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलते ही नदी किनारे भीड़ इकठ्ठा हो गई. वहीं, पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी.
बताया जा रहा है कि चुनार थाना क्षेत्र के जमालपुर माफी गांव के रहने वाली 8 लड़कियां महाशिवरात्रि पर्व के दिन सुबह 8 बजे गंगा स्नान करने पहुंची थी. गंगा में नहाते समय एक लड़की डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए उतरी 3 लड़कियां भी गहरे पानी में डूबने लगीं. वहीं नदी किनारे खड़ी लड़कियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने नदी में कूदकर दो लड़कियों को बचा लिया. जबकि दो लापता हो गई. खबर पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबी दो लड़कियों के शव को बरामद कर लिया.
ग्रामीण कन्हैया ने बताया कि गांव की आठ लड़कियां महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने आई थी. जिसमें से सीता, गीता, काजल और कुसुम गंगा में डूबने लगीं. एक दूसरे को बचाने में डूब रही थी. इस पर उसने गंगा नदी में कूदकर सीता और गीता को बचा लिया. जबकि काजल और कुसुम डूब गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम चुनार राजेश वर्मा, सीओ चुनार मंजरी राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से काजल और कुसुम के शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम भेजा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

महाशिवरात्रि पर अलकनंदा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत

गढ़वाल : महाशिवरात्रि पर अलकनंदा नदी पर नहाने गए तीन छात्रों में से दो छात्रों की चौरास पुल के पास नदी डूबने से मौत हो गयी. जबकि एक छात्र किसी तरह डूबने से बच गया. दोनों मृतक छात्र बिहार के रहने वाले थे. जिनमे से एक गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीटेक का छात्र था. जबकि दूसरा सीयूईटी की तैयारी के लिए आया था. वहीं एक का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक चैरास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे अलकनंदा नदी की तरफ नहाने के लिए तीन युवक गए थे. इनमें से दो गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र थे. जबकि एक सीयूईटी की तैयारी के लिए अपने रिश्ते के भाई के पास आया था. तीनों युवक नहाने के लिए नदी में उतर गये. नदी में तीनों युवक डूबने लगे. जिनमें से एक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया.
बाकी दो युवकों के डूबने की खबर मिलते ही एसडीआरफ, 40 पीएसी पौड़ी और कीर्तिनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. बारी-बारी से दोनों को गहरे पानी से बाहर निकालकर 108 सेवा के जरिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों में हर्षब्रज कौशिक उम्र 20 साल पिता राजेंद्र चंद्र निवासी छपरा मीनापुर मुज्जफरपुर बिहार और आयुष राज उम्र 21 साल पिता संजय कुमार ठाकुर निवासी जजुआरा मुज्जफरपुर बिहार शामिल हैं. हर्षब्रज कौशिक गढ़वाल विवि में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था. जबकि आयुष सीयूईटी की तैयारी के लिए हर्ष के साथ यहां आया था. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में भाई हैं और मंगलवार को ही घर से यहां आए थे.
घटना में सुरक्षित बचे गढ़वाल विवि में बीटेक के छात्र दिव्यांशु ने बताया कि महाशिवरात्रि का दिन होने की वजह से सभी दोस्तों ने अलकनंदा स्नान करने का मन बनाया. तीनों हाथ पकड़ अलकनंदा नदी किनारे जैसे ही पानी में उतरे वहां पर घुटनों तक पानी था, लेकिन अचानक बढ़ने पर वह गहरे पानी में डूबने लगे. इसी दौरान उनके हाथ छूट गए. सिर के ऊपर तक पानी आने पर वह घबरा गए.
उन्होंने बताया कि किसी तरह वह हाथ-पैर मारकर किनारे पहुंचे तो बेहोश हो गए. अस्पताल में भर्ती दिव्यांशु को शाम साढ़े पांच बजे तक अन्य दोस्तों के मौत होने की खबे भी नहीं मिल पाई थी. वह घबराया हुआ सबसे यही पूछने पर लगा था कि अन्य दोस्त सही सलामत हैं या नहीं.
कीर्तिनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुंवर राम आर्य ने बताया कि कुणाल की खबर पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू आपरेशन चलाया. बताया कि रेस्क्यू में दिव्यांशु यादव उम्र 20 साल पिता संजय निवासी मऊ वाराणसी, उत्तरप्रदेश को नदी से बाहर निकालकर बेस चिकित्सालय भेजा गया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है. संजय गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीफार्मा का छात्र है
बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद हर्षब्रज कौशिक उम्र 20 साल पिता राजेंद्र चंद्र निवासी छपरा मीनापुर मुज्जफरपुर बिहार और आयुष राज उम्र 21 साल पिता संजय कुमार ठाकुर निवासी जजुआरा मुज्जफरपुर बिहार की पानी में डूबने से मौत हो गयी. हर्षब्रज कौशिक गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीटेक का छात्र है. जबकि आयुष सीयूईटी की तैयारी के लिए हर्ष के साथ श्रीनगर आया था. बताया कि हर्षब्रज और आयुष चचेरे भाई है. परिजनों को खबर दे दी गई है. इस मामले में जरुरी कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

चंद्रपुर में 3 युवकों की मौत

चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के चुनाला गांव में वर्धा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. यह घटना दोपहर को घटी. महाशिवरात्रि के मौके पर गांव के कुछ लोग नदी घाट पर स्नान के लिए गए थे. इनमें से 3 युवक नदी के दूसरे किनारे पर नहाने गए. लेकिन पानी गहरा होने की वजह से वे डूब गए और उनकी मौत हो गई. मृतकों में तुषार शालिक आत्राम (17), मंगेश बंडू चणकापुरे (20) और अनिकेत शंकर कोडापे (18) शामिल हैं

चंद्रपुर की तीन सगी बहनों की डूबकर मौत, इलाके में मातम

चंद्रपुर : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चंद्रपुर-गडचिरोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैनगंगा नदी के पुल के नीचे नहाने गईं तीन सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. यह हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ.
चंद्रपुर के बाबूपेठ इलाके में रहने वाला मंडल परिवार वैनगंगा नदी के पुल के नीचे नहाने के लिए गया था. नहाते समय प्रतीमा प्रकाश मंडल उम्र 23 साल, कविता प्रकाश मंडल उम्र 22 साल और लीपीका प्रकाश मंडल उम्र 18 साल को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा. जिससे वे गहरे पानी में समा गई. उनके साथ उनका छोटा भाई और एक महिला रिश्तेदार भी मौजूद थे.
नदी में डूबते समय परिवार ने बचाने के लिए चीख-पुकार मचाई. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनके चाचा ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए एक छोटे बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया और प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचा ली. हादसे के दौरान परिवार की एक महिला बहाव में बहते हुए नदी में एक चट्टान पकड़कर करीब एक घंटे तक फंसी रही. बाद में आपदा राहत दल ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला.
इस हादसे की सूचना मिलते ही सावली पुलिस स्टेशन के अधिकारी प्रदीप पुल्लरवार, धीरज पीदुरकर, मोहन दासरवार, केवल तुरे और राहुल तुमरेटी मौके पर पहुंचे. बोट की मदद से तीनों मृतकों के शवों की तलाश की जा रही है. इस दुखद घटना से पूरा इलाका गमगीन हो गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मां के साथ गंगा स्नान के लिए गई किशोरी नदी में डूबी, गोताखोर कर रहे तलाश

रायबरेली : रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के नेवादा पट्टी निवासी मजरे धीरनपुर गांव के रहने वाले राजभान यादव की 13 साल की बेटी प्रिया यादव स्नान के दौरान गंगा में डूब गई. पुलिस और गोताखोर गंगा में किशोरी की तलाश कर रह हैं.
बुधवार को सुबह 10 बजे प्रिया गांव के पास परशुराम घाट शिव मंदिर के पास गंगा घाट पर अपनी माता अनसुईया देवी के साथ शिवरात्रि पर गंगा स्नान करने के लिए गई हुई थी. नहाते वक्त वह गहरे पानी में चली गई.
मां अनसुईया देवी ने बेटी के बचाने के लिए शोर मचाया लेकिन गंगा घाट पर उस वक्त बहुत कम लोग ही थे. इस कारण देखते ही देखते प्रिया गहरे जल में चली गई.
खबर पर पहुंची गदागंज पुलिस व डलमऊ पुलिस गोताखोरों को बुलाकर किशोरी की खोज कर रही है. थाना प्रभारी गदागंज बालेंदु गौतम ने बताया कि गोताखोरों की मदद से किशोरी की खोजबीन की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI