शिवरीनारायण मेले के पहले दिन खूनी खेल, आपस में टकराने पर चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, हिरासत में 11 नाबालिग समेत 13 आरोपी

Bloody game on the first day of Shivrinarayan fair, knife attack after clash, one youth dead, another critical, 13 accused including 11 minors in custody

शिवरीनारायण मेले के पहले दिन खूनी खेल, आपस में टकराने पर चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, हिरासत में 11 नाबालिग समेत 13 आरोपी

जांजगीर-चांपा : शिवरीनारायण मेला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. मामूली बात को लेकर मेला की भीड़ में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प ने एक युवक की जान ले ली. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई संदेहियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. 
मिली जानकारी के मुताबिक शिवरीनारायण मेले की शुरुआत बुधवार को हुई. मेले में घूमने बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव से कुछ युवक आए थे. जहां मेला की भीड़ में अन्य युवकों से टकराने को लेकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जन भर से ज्यादा लड़कों ने आपस में मारपीट शुरु कर दी और बेल्ट और चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में बलौदा बाजार जिले के मोहतरा गांव का रहने वाले दीपेश बर्मन उम्र 19 साल की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
वारदात के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने सन्देहियों को हिरासत में लिया है. जिनमें से ज्यादा युवक नाबालिग बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस वारदात से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. इतने बड़े आयोजन के दौरान खास तौर से पहले ही दिन प्रशासन की व्यवस्था चुस्त रहने की सभी उम्मीद लेकर चलते हैं. उसके बाद भी ऐसी घटना हो जाए. यह सभी के लिए चिंता का विषय है. अब सवाल यह है कि इस घटना से सबक लेते हुए पुलिस अपनी व्यवस्था दुरुस्त करेगी. ताकि दोबारा ऐसी वारदात न हो...
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI