65 लाख की डकैती में पड़ोसी निकला मास्टरमाइंड, दुर्ग-राजनांदगांव से महिला समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी वारदात की वजह
Neighbor turned out to be the mastermind in the robbery of 65 lakhs, 10 accused including a woman arrested from Durg-Rajnandgaon, land dispute was the reason for the incident

रायपुर : रायपुर के अनुपम नगर में 65 लाख की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस संगठित अपराध का मुख्य आरोपी पीड़ित का पड़ोसी ही है. रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने दुर्ग, राजनांदगांव, नागपुर और बिलासपुर से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
खुफिया इनपुट्स के आधार पर रायपुर पुलिस ने देर रात विशेष ऑपरेशन चलाया. जिसमें आरोपियों को धरदबोचा गया. बताया जा रहा है कि डकैती की रकम का बंटवारा करने के लिए सभी आरोपी गुप्त ठिकाने पर छिपे हुए थे. यह अपराध जमीन विवाद के चलते अंजाम दिया गया था.
जैसे ही पुलिस को डकैतों की सटीक लोकेशन की जानकारी मिली. एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एसीसीयू के एडिशनल एसपी व प्रभारी परेश पांडे के नेतृत्व में 60 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया. 10 अलग-अलग टीमें रातोंरात दुर्ग और राजनांदगांव रवाना की गई. घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सुबह 6 बजे रायपुर लाया गया. एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और उनकी टीम की इस कामयाब कार्रवाई की सराहना की जा रही है.
दरअसल खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में 11 फरवरी को नकाबपोश 5 डकैत सफेद रंग की कार से पहुंचे. परिवार को बंधक बनाकर 65 लाख की डकैती को अंजाम दिया. डकैतों के साथ एक महिला भी थी. सभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. बारी-बारी सभी आरोपी मनोहर वेल्लू के घर के अंदर घुसे. इस दौरान घर में मनोहर वेल्लू उम्र 70 साल और उनकी दो बहन रजनी वेल्लू उम्र 67 साल, प्रेमा वेल्लू उम्र 71साल मिली. आरोपी मिलिट्री ड्रेस पहने हुए थे. इनमें से एक डकैत ने अपने पास रखी पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी. घर में मौजूद भाई-बहन डर गए. डकैतों ने घर के सभी लोगों के हाथ पैर बांधकर उनके मुंह में टेप लगा दिया और फिर घर में रखे आलमारी को खंगाला तो उसमें से करीब 65 लाख नगदी और जेवरात मिले. जिसे अपने पास रखकर डकैत फरार हो गए. वारदात के बाद घर के लोगों में चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे और बंधक बने लोगों की रस्सी खोलकर उन्हें छुड़ाया.
नागपुर के शाहिद नाम के युवक और राजनांदगांव की महिला को पूरे मामले की मास्टर माइंड है. महिला के पिता बीएसपी(भिलाई स्टील प्लांट) हैं. यह डकैती वारदात जमीन विवाद को लेकर अंजाम दी गई. डकैतों के साथ आई महिला के इशारे पर बाकी बदमाश काम कर रहे थे. इससे साफ है कि गैंग को पीले सूट में पहुंची महिला लीड कर रही थी.
वेल्लू परिवार में कुल 8 भाई-बहन हैं. जिनमें से छह बहने हैं और दो भाई हैं. इनमें से दो बहनों और एक भाई ने शादी नहीं की है. यही तीनों बीते 10 साल से इस घर में साथ में रहते हैं. दोनों बहनें प्राइवेट स्कूलों में टीचर थी. वहीं भाई प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. परिवार मूल रुप से दक्षिण भारत का रहने वाला है. इनके पिता आर्मी के रिटायर्ड मेजर थे. जिनका देहांत हो चुका है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI