घर में विवाद के बाद नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी, झाड़ियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच

Minor girl committed suicide after a dispute at home, dead body found in the bushes, family members expressed fear of murder, police is investigating the case.

घर में विवाद के बाद नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी, झाड़ियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच

दुर्ग : भिलाई नगर थाना इलाके के हुडको रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में फंदे पर लटकती एक नाबालिग लड़की की लाश मिली. युवती ने यह जानलेवा कदम घर में मामूली विवाद के बाद उठाया. भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर हुडको रेल पटरी के पास स्थित झाड़ियों में एक किशोरी ने फांसी लगा ली है. पुलिस ने उसकी रायपुर नाका उड़िया बस्ती निवासी सुशीला पटनायक उम्र 17 साल के रुप में हुई है. झाड़ियों की तरफ गए लोगों ने उसकी लाश दिखी थी.
पुलिस की खबर मिलते ही सुशीला की मां-बाप और अन्य परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि सुशीला का घर में मंगलवार को कुछ विवाद हो गया था. ज्यादा डांट फटकार पड़ने से वो मंगलवार रात 10 बजे से घर से गायब थी. परिजनों ने काफी खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया.
परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई. इसके लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. भिलाई नगर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौका मुआयना किया. इसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का पता चल जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI