तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत, मृतक की नही हो पाई शिनाख्त, हेलमेट भी चकनाचूर, पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
A speeding dumper crushed a young man riding a scooter, he died on the spot, the deceased could not be identified, the helmet was also shattered, mourning spread, police engaged in investigation.

दुर्ग : भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र में तेलहा नाले के पास एक्टिवा सवार को डंपर ने रौंद दिया. स्कूटी सवार पहले कार से टकराया और सड़क पर गिर गया. इसके बाद पीछे से आ रही डंपर ने उसे चपेट में ले लिया. डंपर ने उसका सिर ही कुचल दिया. हेलमेट होने के बाद भी उसका सिर नहीं बच पाया. मौके पर ही एक्टिवा सवार की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मृतक के शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
मिली जानकारी के मुताबिस गुरुवार सुबह 8 से 8:30 बजे एक्टिवा नम्बर CG04 MX 2239 का चालक तेलहा नाले के पास एक कार से टकराया और सड़क पर गिर पड़ा.
इस दौरान उसने हेलमेट भी लगाई थी. एक्टिवा सवार जैसे ही सड़क पर गिरा पीछे से आ रही डंपर नम्बर CG23 C 0484 ने उसे कुचल दिया. डंपर का पहिया उसके सिर से ऊपर से निकला हेलमेट टूट गया. इसके बाद सिर में गंभीर चोट की वजह से एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जद्से के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI