अमेरिका के राष्ट्रपति के रुप में डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार ली शपथ, देश-दुनिया के पहुंचे दिग्‍गज, मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का किया ऐलान

Donald Trump took oath for the second time as the President of America, dignitaries from the country and the world arrived, declared emergency on the Mexico border

अमेरिका के राष्ट्रपति के रुप में डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार ली शपथ, देश-दुनिया के पहुंचे दिग्‍गज, मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का किया ऐलान

वाशिंगटन : डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की. डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में अमेरिका के साथ ही देश-दुनिया के दिग्‍गज पहुंचे.
डोनाल्‍ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पूर्व जो बाइडेन से शिष्टाचार भेंट के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे. बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. इस दौरान बाइडेन ने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, ट्रबेका डेवलपर्स के संस्थापक और ट्रंप टावर्स परियोजनाओं के लिए लाइसेंस प्राप्त भारतीय भागीदार कल्पेश मेहता, एम3एम डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल और भारतीय व्यापार जगत से पुणे स्थित रियल एस्टेट फर्म कुंदन स्पेस के प्रबंध निदेशक आशीष जैन भी शामिल हुए हैं.
डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी पहुंचे. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में शामिल हुए. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से ठीक पहले उन्हें बधाई दी.
ट्रंप के शपथ समारोह में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और एप्पल के सीईओ टिम कुक भी पहुंचे. इसके साथ ही टिकटॉक के सीईओ शाउ जी च्यू (Shou Zi Chew) भी ट्रंप के शपथग्रहण में खासतौर पर मौजूद थे. 
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 35 शब्‍दों की शपथ के बाद दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्‍क कहे जाने वाले अमेरिका के लिए फैसले ले सकेंगे. हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद क्‍या करेंगे, यह सवाल न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के तमाम मुल्‍कों के जेहन में तैर रहा है. ट्रंप जिस तरह से काम करते हैं. उसका असर दुनिया के दूसरे मुल्‍कों पर पड़ना भी तय माना जा रहा है. ट्रंप के हालिया बयानों को लेकर भी यह देखने को मिल रहा है. नई ऊर्चा और उत्‍साह के साथ अमेरिका की सत्ता पर काबिज हुए हैं. 
शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने कहा कि आज से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में सम्‍मान हासिल करेगा. हम हर देश के लिए ईर्ष्या का विषय होंगे और हम अब किसी को अपना फायदा नहीं उठाने देंगे. ट्रंप प्रशासन के हर एक दिन के दौरान, मैं बहुत आसानी से अमेरिका को पहले स्थान पर रखूंगा. हम अपनी संप्रभुता को फिर से हासिल करेंगे.
उन्‍होंने कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है. मैं अमेरिका को पहले स्‍थान पर रखूंगा. हम पहले से कहीं अधिक महान होंगे और न्याय विभाग का दुरुपयोग खत्म करेंगे.  
इस दौरान ट्रंप पिछली बाइडेन सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकार ने विदेशी सीमाओं पर खर्च किया है. साथ ही कहा कि शिक्षा प्रणाली बच्चों से कह रही है कि वे हमसे नफरत करें. 
ट्रंप को अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई. ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने अपने तेवर दिखा दिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा की. साथ ही अमेरिका में ड्रग तस्करों को आतंकवादी घोषित किया. राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपनी दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करते हैं.' ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सेना भेजने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे जहां से वो आए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की मौजूदगी में कहा कि अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह की यात्रा करेंगे और सतह पर अमेरिकी झंडा लगाएंगे. उन्होंने इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम और रविवार से शुरू हुई बंधकों की वापसी पर खुशी जताई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI