पिता-पुत्र ने साथ बैठकर पी शराब, विवाद होने पर बेटे ने पिता को पत्थर से कुचलकर मार डाला, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पिता-पुत्र ने साथ बैठकर पी शराब, विवाद होने पर बेटे ने पिता को पत्थर से कुचलकर मार डाला, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पिता-पुत्र ने साथ बैठकर पी शराब, विवाद होने पर बेटे ने पिता को पत्थर से कुचलकर मार डाला, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग : दुर्ग जिले में शराब की लत ने एक बेटे को अपने ही पिता का कातिल बना दिया. बता दें शराबी बेटे ने अपने ही पिता को शराब पीने के पैसे को लेकर विवाद को लेकर मौत के घाट उतार दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक मोहन नगर थाना क्षेत्र के कातुलबोर्ड इलाके सतनामी पारा का निवासी गीतेलाल पुरोहित 50 साल देर रात और उसका बेटा प्रकाश पुरोहित उम्र 35 साल दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. खत्म हो जाने के बाद बेटे ने फिर से पिता से पैसा लेकर दोबारा शराब लेकर आया फिर दोनों एक साथ बैठकर पिए जिसके बाद वो शराब के लिए और और पैसा मांगने लगा जिस पर पिता ने बेटे को पैसा देने से इंकार कर दिया जिसके बाद पुत्र ने पिता का  पत्थर से सर कुचल कर मार डाला.
पुलिस ने अंधेड व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसके प्रथम पत्नी के पुत्र 35 साल के प्रकाश साहू को हिरासत में ले लिया. मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले में प्रभारी मोनिका पांडेय ने बताया कि रविवार रात बेटा प्रकाश अपने पिता गीतेलाल के घर गया और शराब पीने बैठ गया। दोनों ने जमकर शराब पी। प्रकाश ने गीतेलाल से और शराब लाने को कहा। पिता गीतेलाल ने कहा कि उसके पास अब और पैसे नहीं है. वो नहीं ला सकता है. इससे प्रकाश नाराज हो गया और गीतेलाल के घर की बिजली काट दी. इससे पिता पुत्र में झगड़ा होने लगा. नशे की हालत में गीतेलाल पुरानी बातों को लेकर बेटे को उकसाने लगा. प्रकाश इससे भड़क गया. दोनों के बीच गाली गलौज और हाथापाई शुरु हो गई. गुस्से में आकर प्रकाश ने पास पड़े पत्थर से गीतेलाल का सिर कुचल दिया. शव को घर के पास फेंककर वापस आ गया.
बता दें कि गीतेलाल के पहली पत्नी से प्रकाश और एक लड़की है. इसके बाद भी उसने दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी से भी 2 लड़की और एक लड़का है. गीतेलाल रोजी मजदूरी कर अपना परिवार पालता था. उसकी पहली पत्नी का बेटा प्रकाश भी अपनी मां के साथ बगल से ही घर लेकर रहने लगा. रोजी मजदूरी कर अपनी मां का पेट पाल रहा था. गीतेलाल के सभी बच्चों की शादी हो गई है. प्रकाश और उसके बीच आए दिन झगड़ा होता था. प्रकाश अगर गीतेलाल से कुछ मदद की मांग करता तो वह मना कर देता था. इससे वह नाराज रहता था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb