पत्रकारों ने दिवंगत मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि, दोषियों को फांसी देने की मांग, समाज के सजग प्रहरी बने पत्रकार अब सुरक्षित नहीं रहे -राजू पटेल
Journalists paid tribute to late Mukesh Chandrakar, demanded hanging of the culprits, journalists who became vigilant watchmen of the society are no longer safe - Raju Patel
नगरी/ सिहावा : बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है. इसी संदर्भ में नगरी नगर के पत्रकारों के द्वारा बजरंग चौक पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई. और 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया.
इस दौरान नगर के पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारे को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि बीजापुर की युवा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या हमारे पत्रकार जगत के लिए झकझोर देने वाली बेहद दुखद घटना है. बस्तर में पत्रकारिता हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है. लेकिन इस घटना ने बता दिया है कि एक भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी होती है. अपने साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में गहरी पीड़ा और आक्रोश है. पत्रकारों ने सरकार से मांग की है की इस हत्याकांड की एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए और हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जाए और दिवंगत पत्रकार साथी के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि दिया जाए. साथ ही राज्य सरकार से बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाकर कड़े कानून बनाने की मांग की है.
इस दुखद घड़ी में नगर के पत्रकार मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए स्व.मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया.
इस मौके पर पत्रकार राजू पटेल, कुलदीप साहु,अंगेश हिरवानी, उत्तम साहू, अशोक संचेती, अभिनव अवस्थी, राजशेखर नायर, शैलेंद्र लाहोरिया, राजू पटेल, विक्की खनूजा, दीपेश निषाद, मिथलेश पटेल , तुलसीराम साहू, पेमन स्वर्णबेर, कमल डागा, भूषण मरकाम, देवेंद्र सेन, थरुण निषाद, श्रीमती चेलेश्वरी साहू, सोनू चौहान, मोहित साहू, विनोद गुप्ता, डिकेश साहु सहित नगर के गणमान्यजन मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
नगरी /सिहावा : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ नगरी ब्लाक सचिव राजू पटेल ने बहुत ही दुखित मन से कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू कर दिया जाना चाहिए. आए दिन ठेकेदार, अधिकारी, तथाकथित नेता अपने पद व पैसे की दम पर व राजनैतिक संरक्षण के चलते प्रदेश सहित पूरे देश में पत्रकारों के साथ बदसलूकी, मारपीट यहां तक की उसकी निर्मम हत्या कर दी जा रही है. सरकार चाहे जिसकी हो लेकिन सच्चाई की आवाज उठाने वाले कि अगर खुद की ही सुरक्षा न हो तो लोगों की हित के लिए क्या लड़ाई लड़ेगा.
आगे उन्होंने कहा पत्रकारों का भविष्य अंधकार में है एवं पूरे देश में राजनीति हावी है. एक राजनेता जिसे दुनिया भर की सुरक्षा दिया जाता है. लेकिन सच्चाई की आवाज उठाने वाले, देश के हित में काम करने वाले, छोटी बड़ी- मुद्दाओं को छोटे-छोटे आम लोगों तक पहुंचाने वाले निस्वार्थ रुप से बिना वेतन के अपना फर्ज निभाने वाले एक पत्रकार को देश में किसी भी प्रकार का ना कोई सुरक्षा है और ना ही उसका भविष्य को संवारने वाला ऐसी कोई सरकारी योजना सरकार के पास है.
उन्होंने कहा कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर अब हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन उनका परिवार इस दुनिया में है. क्या सरकार उसकी परवरिश की जवाबदारी ले पाएगी? वहीं वर्तमान में प्रदेश की राजधानी रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष को भी एक वन विभाग के अधिकारी द्वारा जान से मारने की 8 से 10 बार धमकी दी गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है और प्रदेश के नेता ण अपने आप में मस्त हैं. समाज की विसंगतियों को सामने लाने की पत्रकारों ने जब जब कोशिश की तब तब उन्हें प्रताड़ित किया गया और इनके खिलाफ झुठे मुकदमे दर्ज किया जाता है. नगरी सिहावा वनांचल क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधुओ इस तरफ से उक्त कृतियों का घोर निंदा करतीं है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के विरोध में पिथौरा रहा बंद
महासमुंद : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला के पिथौरा नगर में पत्रकार संगठन द्वारा आज 5 जनवरी को बंद का आह्वान किया गया. जिसका समर्थन में नगर के व्यापारिक एकता मंच सहित सभी व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया. जिससे पूरा नगर की सभी दुकान पूर्णता बंद रही. नगर में पूरा सन्नाटा पसरा रहा.
मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पूरे प्रदेश के मीडिया जगत और जनता में रोष व्याप्त है और वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मुकेश की हत्या की घटना पर दु:ख जताया. और पत्रकारों ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना को पत्रकार संगठन पिथौरा द्वारा पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून को सख्ती से लागू करने की मांग यूनियन द्वारा की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



