शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जशपुर जिला के दो शिक्षक सहित चार कर्मचारियों को किया बर्खास्त, डीईओ ने आदेश किया जारी

Big action by the education department, four employees including two teachers of Jashpur district were dismissed, DEO issued order

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जशपुर जिला के दो शिक्षक सहित चार कर्मचारियों को किया बर्खास्त, डीईओ ने आदेश किया जारी

जशपुर : दो शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने सभी की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है. मामला जशपुर का है.
जहां स्कूल में लम्बे समय से नदारद दो शिक्षक, एक बाबू और एक भृत्य की सेवा खत्म कर दी गयी है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने शिक्षा विभाग को इन लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे.
जिन शिक्षकों व कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. इसमें बगीचा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला गरांज में पदस्थ सहायक एलबी शिक्षक भागन राम और बिजाघाट में सहायक एलबी शिक्षक राजू राम के अलावे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरडेग के सहायक ग्रेड 3 आलोक कुमार भगत और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढोढर अम्बा के भृत्य प्रमोद मिंज को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI