शादी का झांसा क्लीनिक में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने दोबारा बुझाई हवस, आरोपी गिरफ्तार

Minor girl raped in clinic on pretext of marriage, youth quenched lust again by threatening to make obscene video viral, accused arrested

शादी का झांसा क्लीनिक में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने दोबारा बुझाई हवस, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/कोनी : महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक और अहम कामयाबी हासिल की है. बिलासपुर जिला की कोनी पुलिस ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने थाना आकर 27 नवम्बर 2024 में बलात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराया. पीड़िता ने बताया कि 18 नवम्बर .2023 को संदीप लास्कर अपने क्लीनिक में जबरदस्ती बलात्कार किया. इस दौरान उसने फोटो भी खींचा. बाद में  वायरल करने की धमकी देकर कई बार और लगातार बलात्कार किया. विऱोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया. और अब एक साल बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया है.
इस रिपोर्ट को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी अभियान चलाया. पुलिस छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फरार हो गया है. इस दौरान पुलिस ने ग्राम पौंसरा, जलसो सेमरताल समेत सीपत, मस्तूरी समेत रिश्तेदारों के ठिकाने पर धावा बोला.
मुखबीर से 4 जनवरी 2025 को जानकारी मिली कि आरोपी संदीप लास्कर  ग्राम किरारी थाना मस्तूरी क्षेत्र में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन टीम रवाना कर आरोपी संदीप लास्कर को ग्राम किरारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के पास धर दबोचा.
पूछताछ के दौरान पौंसरा निवासी आरोपी संदीप लास्कर ने जुर्म करना कबूल किया. विधिवत गिरफ्तार कर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने खुशी जाहिर किया है. साथ ही अभियान में शामिल सभी अधिकारी और जवानों की सराहना भी की है.
इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन के साथ पूरी पुलिस टीम की सराहना की। टीम में आरक्षक वीरेंद्र भाई, उदय पाटले, भास्कर साहू और महिला आरक्षक उत्तरी भारती का योगदान उल्लेखनीय रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI