ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर हुआ विवाद, बड़े भाई की कर दी हत्या, कब्र से बाहर निकाला गया शव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Dispute over Bluetooth earphones elder brother murdered dead body taken out of the grave police arrested the accused

कोरबा-बांगो : जिले के बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित मोहल्ला कोठाबार में शुक्रवार को शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई को मामूली विवाद पर मौत के घाट उतार दिया. बड़े भाई की मौत के शव को बिना किसी को खबर दिए गांव के बाहर एक स्थान पर दफन कर दिया. आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम सरपंच को दिया और सरपंच ने पुलिस को इस घटना की खबर दी. पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया है. पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला.
कोठाबार निवासी छत राम धनुवार व उसका छोटा भाई सच्चिरण धनुवार शुक्रवार की शाम शराब का सेवन कर आपस में ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर विवाद कर बैठे और विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई सच्चिरण ने बड़े भाई छतराम पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया .और थोड़ी देर बाद बड़े भाई का मौत हो गई. मौत के बाद सच्चिरण ने रात में ही थोड़ी दूर दूसरे गांव घोघरा पारा में दिलीप बिल्डकॉन के गिट्टी खदान के पास दफन कर दिया.
खबर के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर को दी. बांगो पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी और फोरेंसिक टीम के सामने कब्र की खुदाई कर शव को बाहर निकाला. पंचनामा के बाद मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई. पुलिस ने आरोपी सच्चिरण को गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb