रायपुर में गरबा से लौट रही एमबीए छात्रा को आधी रात किया अगवा कर जमकर पिटाई, ऑटो से भागी लड़की, 24 घंटे में बाबू गिरफ्तार
MBA student returning from Garba in Raipur was kidnapped at midnight and beaten badly girl ran away in auto Babu arrested within 24 hours
रायपुर : रायपुर में सोमवार से मंगलवार की रात रायपुर के गुढ़ियारी में रहने वाली एक एमबीए छात्रा का अपहरण कर उसकी हत्या की कोशिश की गई. 21 साल की एमबीए छात्रा अपनी सहेली के साथ गरबा खेलने गई थी. जब वह रात में मोपेड पार्क कर घर में प्रवेश कर रही थी. तभी उसके साथ पढ़ाई करने वाला आरोपी विशेष सिंह अचानक आया. उसने लड़की को मजबूर कर अपनी मोपेड पर बिठा लिया और 8 किलोमीटर दूर पंडरी ले गया.
आरोपी मैट्स कॉलेज का छात्र विशेष सिं उर्फ बाबू पिता विकास सिंह उम्र 21 साल ने पंडरी स्थित श्याम प्लाजा के पीछे लड़की का मोबाइल छीनकर उसके सिर पर भारी चीज से वार किया. हालांकि युवती ने बहादुरी से प्रतिरोध किया और आरोपी को धक्का देकर भाग निकली. वह एक ऑटो में सवार होकर जयस्तंभ चौक पहुंच गई. जहां उसने राहगीर से मोबाइल मांगा और अपने भाई को घटना की खबर दी.
पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के कुछ घंटों के भीतर आरोपी को बीरगांव इलाके में ही गिरफ्तार कर लिया. स्कूटी जब्त कर ली गई. उसके खिलाफ लुट, अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. युवती ने देवेंद्रनगर थाने में शिकायत की. लेकिन पुलिस ने उसे गुढ़ियारी थाने भेज दिया. जहां मामला दर्ज हुआ. छात्रा को इलाज के लिए भेजा गया.
पुलिस जांच में यह सामने आया कि युवती और आरोपी के बीच पहले बातचीत होती थी. लेकिन विवाद के बाद लड़की ने बात करना बंद कर दिया. आरोपी विशेष सिं उर्फ बाबू पिता विकास सिंह उम्र 21 साल ने इस नाराजगी के चलते लड़की को अगवा करने की योजना बनाई.
इस घटना ने शहर में सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस ने शहर में चौक-चौराहों पर सख्त जांच के साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. लेकिन घटनास्थल पर कोई भी युवक को रोकने में असफल रहा. पुलिस की सक्रियता से आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया गया. जिससे मामले की गंभीरता को समझा जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



