भाई के हत्या का लिया बदला, आठ साल पुराने हादसे में मौत के बदले पत्थर से सिर कुचलकर युवक का किया कत्ल, तीन आरोपी गिरफ्तार
Took revenge for brother murder killed a young man by crushing his head with a stone in lieu of death in an eight year old accident three accused arrested
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आठ साल पहले हुई भाई की मौत का बदला लेने के लिए राजीव नगर निवासी अनिल साहू उम्र 25 साल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही मोहल्ले में रहने वाले दादू देशमाने उम्र 26 साल की हत्या कर दी.
आरोपियों ने चाकू मारने के बाद उसके सिर पर पत्थर पटककर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. जानकारी मिलते ही दादू के परिवार वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दुर्ग कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजीव नगर दुर्ग निवासी दादू देशमाने उम्र 34 साल को सोमवार शाम चंडी मंदिर चुनरी चढ़ाने गया था. वापसी में की रात करीब 12:30 बजे आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते मठपारा के पास रोक लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने ईंट एवं पत्थर से युवक के सिर को कुचल दिया. वारदात के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले थे.
पुलिस ने बताया कि राजीव नगर दुर्ग निवासी दादू देशमाने सोमवार की रात को मठपारा चंडी मंदिर के पास माता की चुनरी का कार्यक्रम देखने के लिए गया था. वहां पर आरोपी अनिल साहू ने अपने दो साथियों राजीव नगर दुर्ग निवासी किशन यादव उम्र 22 साल और पाऊवारा उतई निवासी विशाल देवांगन उर्फ गोलू उम्र 24 साल के साथ मिलकर दादू की हत्या कर दी थी. इस पर पुलिस की टीम ने जांच शुरु कर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया.
चलती ट्रेन से आरोपी के भाई की गिरकर हो गई थी मौत
जांच में पता चला कि वर्ष 2016 में दादू देशमाने तीन लोगों को लेकर नागपुर गया था. उनमें अनिल साहू का भाई रवि साहू उर्फ मंदू उर्फ छोटू भी शामिल था. नागपुर में ही रवि की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी. उस मामले में दादू पर आरोप लगा था कि उसने रवि को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था.
नागपुर पुलिस ने दादू को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन वो बरी हो गया था. फिर भी अनिल अपने भाई की मौत के लिए दादू को जिम्मेदार मानता था और उससे रंजिश रखता था. सोमवार की रात को दादू को अकेला पाकर आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी ने खुद ही दादू के घर जाकर दी खबर
आवेश में आकर दादू को चाकू और पत्थर से मारकर लहूलुहान करने के बाद आरोपी अनिल साहू देर रात करीब 12:45 बजे उसके घर गया. आरोपी ने उसकी मां शकुंतला देशमाने और पत्नी करुणा देशमाने को बताया कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर दादू को बहुत मारा है. जिसके बाद उसके परिवार वाले मठपारा पहुंचे तो वहां पर दादू औंधे मुंह पड़ा हुआ था. आसपास काफी खून बिखरा था. उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दादू के दो बच्चे भी हैं.
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अमित अंदानी, दीनदयाल वर्मा, प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, सतीश साहू, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, प्रशांत पाटणकर, नवीन यादव, केशव कुमार, अलाउद्दीन शेख, किशोर भगत, डोमन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



