छत्तीसगढ़ जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर दीपक गिरी सस्पेंड, बिलासपुर के कोचिंग संचालक को धमकाने और रिश्वत मांगने का आरोप

Chhattisgarh GST Joint Commissioner Deepak Giri suspended accused of threatening Bilaspur coaching operator and demanding bribe

छत्तीसगढ़ जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर दीपक गिरी सस्पेंड, बिलासपुर के कोचिंग संचालक को धमकाने और रिश्वत मांगने का आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने एक व्यवसायी की शिकायत पर राज्य कर विभाग (राज्य जीएसटी) बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को सस्पेंड कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के एक कोचिंग व्यवसायी ने संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी के खिलाफ अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, धमकाने और रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्‍काल प्रभाव से गिरी को निलंबित करने का आदेश जारी करा दिया.
मंत्री ओपी चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को राजस्व वृद्धि के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इसके लिए व्यवसायियों को प्रताड़ित या परेशान करने की शिकायत को गंभीरता से लेने की चेतावनी भी दी है कि भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलती है तो आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb