शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर बेलगाम हुआ पति, पत्नी के बाद बेटी को भी न छोड़ा, दोनों को मारा चाकू, खून से लथपथ छोड़कर आरोपी फरार
The husband became unruly after refusing to have physical relations did not leave even the daughter after the wife stabbed both of them the accused absconded leaving them soaked in blood
कोरबा : कोरबा जिले से ऐसी घटना सामने आई है. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. बच्चों के साथ किराए पर रह रही पत्नी के घर नशे की हालत में पति पहुंचा और जबरदस्ती संबंध बनाने पर जोर देने लगा. पत्नी के मना करने पर पति ने मारपीट करते हुए बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
बताया जा रहा कि शनिवार रात करीब दस बजे राजेश कुशवाहा शराब के नशे में चूर होकर पत्नी के पास पहुंचा और शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा. महिला के इंकार करने पर पति ने चाकू से ताबड़तोड़ उसके सिर और छाती पर हमला कर दिया. चीख पुकार मचाने पर बीच बचाव करने आई बेटी पर भी हमला कर दिया. पत्नी को गंभीर चोट लगी है. वहीं बेटी का जबड़ा टूट गया है. इसके बाद आरोपी घर के सामानों को भी आग लगा दिया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है और फरार पति की तलाश में जुट गई.
बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश कुशवाहा के साथ विवाद होने पर पत्नी अपने बच्चों को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है. बच्चों को साथ में लेकर मजदूरी कर भरण पोषण कर रही है. घायल हालत में पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि कि हमला करने वाले पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 396, 351, 115, 326 के तहत जुर्म कायम कर लिया गया है. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb