बैंक में मकान गिरवी रखकर किया फर्जी सौदा, धोखाधड़ी कर 2 साल से फरार पति जयप्रकाश पहवानी और पत्नी कल्पना गिरफ्तार
Made a fake deal by mortgaging the house in the bank husband Jaiprakash Pahwani and wife Kalpana absconding for 2 years after committing fraud arrested
दुर्ग : दुर्ग के दीपक नगर निवासी आरोपी जयप्रकाश पहवानी और उसकी पत्नी कल्पना पहवानी का मकान बैंक में गिरवी है. इसके बावजूद दंपत्ति द्वारा अपने मकान का सौदा बिना किसी को बताए प्रार्थी के साथ 75 लाख में कर 20 लाख एडवांस लेने के बाद दो साल से फरार होकर छुप-छुप कर रहने वाले आरोपियों को प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया-
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने प्रार्थी से बैंक गिरवी होने की जानकारी को छुपा कर 20 लाख रुपए एडवांस ले लिया और रजिस्ट्री ना कर दोनों पति-पत्नी वर्ष 2022 से फरार थे. जिसके बाद प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धारा के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI