मंदिर का ताला तोड़कर सैकड़ों कुर्सियों की चोरी कर पार कर रहे पिकअप को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा, आरोपी सुभाष फरार, तलाश जारी
Police surrounded the pickup that was crossing after stealing hundreds of chairs from the temple and caught it the accused absconding search continues
गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिला के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर विशेष पिछड़ी जनजाति कमार ग्राम कुल्हाड़ीघाट में गुरुवार रात 11:30 बजे के आसपास पिकअप लेकर बकायदा बुढाराजा मंदिर सामुदायिक भवन से ताला तोड़कर 115 नग कुर्सियों को चोरी कर ले जा रहे वाहन को पकड़ने में मैनपुर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. मैनपुर पुलिस ने रात मे घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 11.30 बजे कुल्हाड़ीघाट बुढाराजा देव स्थल जो जंगल में है. वहां से एक पिकअप वाहन को आते देखकर ग्रामीणों को कुछ शक हुआ. फौरन ग्रामीणों ने इसकी खबर पूर्व सरपंच कुल्हाड़ीघाट बनसिंह सोरी को दी.
बनसिंह सोरी ने मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा को फोन मे जानकारी दिया मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा फौरन दल बल के साथ पुलिस जवानो के साथ नाकेबंदी कर वाहन को पकड़ा. लेकिन वाहन चालक आरोपी सुभाष उर्फ गांधी ग्राम मोहंदा निवासी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
पुलिस ने पिकअप नम्बर CG23 M 1778 और 115 नग कुर्सी को बरामद किया है. थाना मे लाकर जब्त किया गया है और आरोपी सुभाष उर्फ गांधी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI