मोदी की गारंटी पूरी नहीं होने पर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद के कर्मचारियों ने राजिम विधायक रोहित साहू को सौंपा ज्ञापन
On non fulfillment of Modi guarantee employees of School Safai Karmachari Sangh District Gariaband submitted a memorandum to Rajim MLA Rohit Sahu
राजिम : बीते दिनों 27 नवंबर बुधवार को स्कूल सफाई कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद ने राजिम विधान सभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों की मांग की है कि अंशकालीन से पूर्णकालीन, मोदी की गारंटी में 50% मानदेय राशि और कोरबा जिला में मिडिल स्कूलों में मानदेय भृत्य चपरासी का चयन हो. जिसमे स्कूल सफाई कर्मचारी को पहले प्राथमिकता मिलना चाहिए, स्कूल सफाई कर्मचारी 14 साल से स्कूलों में 1034 रुपए से काम करते हुए हो गया है.जो कि आज 3407रु मिल रहा है.
उक्त ज्ञापन को देखने के बाद विधायक ने मोदी की गारंटी 50% की मानदेय राशि मिलने की बात कही. थोड़ा समय लगेगा लेकिन ये काम हो जाएगा. और स्कूल सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष से पूरे 90 विधानसभा के विधायक के पास ज्ञापन सौंपा जाए. ताकि 16 से 20 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन विधान सभा सत्र में लोगो की बात को प्रमुख रुप से मुख्यमंत्री के पास रख सके.
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से चोवा राम गंधर्व जिला अध्यक्ष, चेतन सिन्हा जिलासचिव, ताल सिंह यादव, हेमसिंह साहू, सदाराम प्रधान उपाध्यक्ष, हरीश नेताम मीडिया प्रभारी, मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष तुमनाथ मांझी, गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष, युगलकिशोर साहू, फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष, तरुण साहू, सचिव खुमान पटेल, छुरा ब्लॉक सचिव, जोहतराम पटेल, राम आसरा वर्मा, ओमकार धुरु, दिगेश साहू, निरंजन साहू, कमल नारायण, डोमार राम, दिलीप साहू, राजू, पंचवटी बाई, ममता साहू, भुनेश्वरी यादव और सभी सफाई कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI