हॉस्पिटल से अचानक हुए फरार, अमानत में खयानत करने वाले धोखेबाज रंजन साहू और पत्नी विष्णु प्रिया राय को पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार

Police arrested fraudster Ranjan Sahu and wife Vishnu Priya Rai from Orissa who suddenly absconded from the hospital and betrayed the trust

हॉस्पिटल से अचानक हुए फरार, अमानत में खयानत करने वाले धोखेबाज रंजन साहू और पत्नी विष्णु प्रिया राय को पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार

रायगढ़ : जूटमिल पुलिस ने खयानत और धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपित दंपत्ति को ओडिशा के सुंदरगढ़ से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपी रश्मि रंजन साहू और उसकी पत्नी विष्णु प्रिया को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया. जहां पूछताछ के बाद उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक 2021 में अपैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की एचआर मैनेजर अंजनी पटेल ने जूटमिल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि हॉस्पिटल के पूर्व मैनेजर रश्मि रंजन साहू और उनकी पत्नी, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट विष्णु प्रिया, बिना खबर दिए हॉस्पिटल छोड़कर भाग गए थे. जांच में पता चला कि उनके प्रभार से लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और कई अहम दस्तावेज गायब थे. आरोपितों ने हॉस्पिटल के आधिकारिक ईमेल का दुरुपयोग करते हुए इंश्योरेंस कंपनी से अवैध लाभ लिया. जिससे हॉस्पिटल को भारी नुकसान हुआ. घटना के बारे में थाना जूटमिल (तात्कालिक पुलिस चौकी) में अपराध क्रमांक 1530/2021 धारा 406 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कार्यवाही की जा रही थी.
काफी समय से फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने साइबर सेल की मदद ली. तकनीकी जांच और ठिकाने का पता लगाकर पुलिस टीम ने ओडिशा के सुंदरगढ़ में छापा मारा और दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनके कब्जे से एक लैपटॉप बरामद किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रश्मि रंजन साहू उम्र 35 साल और उसकी पत्नी विष्णु प्रिया राय उम्र 34 साल साकिन हल्दिया निश्चिंता कोइली थाना भद्रेस्वर जिला कटक उड़ीसा के रुप में हुई है. दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (खयानत) के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI