Bollywood News : फिल्म एनिमल से एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का पोस्टर भी आउट...

Animal Poster : एक्टर रणबीर कपूर लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर लगातार चर्चा में छाए हुए हैं. मेकर्स एक-एक करके

Bollywood News : फिल्म एनिमल से एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का पोस्टर भी आउट...

Animal Poster : एक्टर रणबीर कपूर लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर लगातार चर्चा में छाए हुए हैं. मेकर्स एक-एक करके फिल्म की स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर रहे हैं. मेकर्स ने पहले अनिल कपूर का पोस्टर रिलीज किया था. अब उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का पोस्टर भी आउट कर दिया है.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार है. फिल्ममेकर्स एक के बाद एक स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर रहे हैं. पहले मेकर्स ने अनिल कपूर का और अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का भी फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर कर दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल डबल हो गया है. मेकर्स के साथ-साथ खुद रश्मिका ने भी पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

पोस्टर में रश्मिका की सादगी फैंस का दिल जीत रही है. साड़ी और मंगलसूत्र पहने रश्मिका नजरे झुकाए हुए नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान भी है. वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन नें लिखा है, आपकी गीतांजलि. यानी फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम गीतांजलि होने वाला है. रश्मिका मंदाना ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Open photo

वहीं तरण आदर्श ने भी रश्मिका का पोस्टर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी भी शेयर की है कि एनिमल का टीजर 28 सितंबर को सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. मेकर्स ने पहले बलबीर सिंह के रूप में अनिल कपूर का फर्स्ट-लुक पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया था. जिसमें अनिल भी शानदार लग रहे थे.

बता दें, पहले, ‘एनिमल’ सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन जवान की रिलीज को देखते हुए मेकर्स ने एनिमल की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया था. हालांकि मेकर्स का ये फैसला काफी सही भी माना जा रहा है. अब ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार में नजर आएंगे.(एजेंसी)