स्व सहायता समूह के सदस्यों से मध्यान्ह भोजन कुकिंग कास्ट की रकम के लिए पैसे की मांग कर अनावश्यक वाद-विवाद करने के आरोप में प्रधानपाठक सस्पेंड

Principal suspended for creating unnecessary debate by demanding money from self-help group members for the cost of mid-day meal cooking cast

स्व सहायता समूह के सदस्यों से मध्यान्ह भोजन कुकिंग कास्ट की रकम के लिए पैसे की मांग कर अनावश्यक वाद-विवाद करने के आरोप में प्रधानपाठक सस्पेंड

गरियाबंद : जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने  महिला समूह से कुकिंग कास्ट की राशि के लिये पैसे की मांग करने के आरोप में प्रधानपाठक को कलेक्टर की अनुशंसा पर निलंबित कर दिया.
मामला गरियाबंद ब्लॉक के कुबेरनाथ मेश्राम प्रधान पाठक शा. प्र. शाला बेन्दकुरा के द्वारा स्व सहायता समूह के सदस्यों से मध्यान्ह भोजन कुकिंग कास्ट की राशि के लिए पैसे की मांग कर अनावश्यक वाद-विवाद के कारण मध्यान्ह भोजन संचालन करने असुविधा के संबंध में तथा सफाई कर्मचारी से वाद-विवाद एवं उसके मानेदय के पत्र में हस्ताक्षर नही करने के बारे में शिकायत प्राप्त हुआ है.
उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम 1 क (अ), (स ) के विपरित होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, निलबंन अवधि में संबंधित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुरा में नियत किया जाता है और निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb