धनतेरस के दिन छाया मातम, सालासर से लक्ष्मणगढ़ जा रही बस पुलिया से टकराई, 12 की मौत 35 से ज्यादा घायल, मुआवजा का हुआ ऐलान, सीएम ने जताया दुख

Shadow of mourning on the day of Dhanteras bus going from Salasar to Laxmangarh collides with culvert 12 killed more than 35 injured compensation announced

धनतेरस के दिन छाया मातम, सालासर से लक्ष्मणगढ़ जा रही बस पुलिया से टकराई, 12 की मौत 35 से ज्यादा घायल, मुआवजा का हुआ ऐलान, सीएम ने जताया दुख

सीकर : धनतेरस के दिन मातम छाया. राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में एक निजी बस पुलिया से टकरा गई. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया. 7 की हालत नाजुक होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया. हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास हुआ. बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी. हादसा सालासर से 68 किमी दूर हुआ.
बस को लक्ष्मणगढ़ पुल के बाईं ओर से जयपुर-बीकानेर रोड की ओर जाना था. तेज रफ्तार होने की वजह से बस पूरी तरह से मुड़ नहीं पाई और सीधे पुल से जा टकराई. बस का आगे का 3 से 4 फीट हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
चश्मदीदों के मुताबिक बस पुल की दीवार से टकराई और ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया. टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ राजकीय अस्पताल ले जाया गया.
बस ड्राइवर की तरफ से पुलिया से टकराई। बस का आधा हिस्सा चकनाचूर हो गया है. गंभीर घायलों को सीकर के एसके अस्पताल लाया गया. घायलों की तादाद ज्यादा होने की वजह से उन्हें एंबुलेंस के अलावा अन्य वाहनों से अस्पताल लाया गया. लोग निजी वाहनों से भी घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे.
सीकर में 30 घायलों का इलाज चल रहा है. एसके अस्पताल सीकर अधीक्षक महेंद्र खींचड़ ने बताया- 37 घायलों को सीकर लाया गया. जिनमें से 7 को जयपुर रेफर किया गया है. घायलों की पहचान अनिल शर्मा (28), साहिल खान (23), अमित (30), लक्ष्यराज सिंह (5), माया (32), संजू (30), सोनिया (21), वंशिका (12), दीपिका (9), राजेश (34), सवित्री (60), राहुल (17), पिंकी (30), ममता (32), सौम्या (30), मनीषा, जयकरण, प्रिया, राधा, गोपालराम, वर्षा, हेमंत, अंकित, संपति देवी, अंकित, गुटली रिंकू, कनिका आदि शामिल हैं.
मृतकों में विनीता (32), सीमा (22), किरण कंवर, कमला (35), बनारसी (55), आदित्य (16) तथा प्रमोद सिंह (35) शामिल हैं.
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने भी हादसे पर शोक जताया है और 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं. दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. दुर्घटना संज्ञान में आते ही घायलों के त्वरित उपचार एवं हरसंभव सहायता के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है.
हादसे में मरने वाले के परिजनों को 5 लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा. PMO ने ट्वीट किया, 'राजस्थान के सीकर में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है. इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb