जशपुर जिले में प्रेम प्रसंग के मामले में समाज ने लगाया दंड, आहत युवक ने लगा ली फांसी, खुदकुशी से पहले फेसबुक पर किया पोस्ट
Society imposed punishment in case of love affair in Jashpur district hurt youth hanged himself posted on Facebook before committing suicide
जशपुर : जशपुर जिले के सन्ना थाना इलाके के गाड़ाकोना गांव में एक युवक ने फांसी लगा ली. बताया गया कि समाज की तरफ से लगाए गए भारी-भरकम दंड (जुर्माना) से आहत होकर युवक ने खुदकुशी कर ली. उसने खुदकुशी से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें उसने रकम वापसी की गुहार लगाई थी. कोई सुनवाई नहीं होने के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक यादव समाज के युवक का प्रेम-प्रसंग एक शादीशुदा महिला के साथ चल रहा था. समाज के लोगों को इसकी भनक लगने पर बैठक हुई. बैठक में समाज के नेताओं ने युवक पर दो लाख रुपए का अर्थदंड लगा दिया.
इसी के चलते युवक परेशान था. उसने अपने रकम की वापसी को लेकर फेसबुक पर भी पोस्ट किया था. रकम वापसी को लेकर कही से कोई पहल नहीं होने के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी. मामला अब पुलिस तक पहुंचा गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI