बैगा ने नाबालिग बच्ची का इलाज के बहाने किया दुष्कर्म, पूजा करने के बाद बोला- ये सामग्री घर से दूर रखनी है, साथ चलो, आरोपी त्रिभुवन गिरफ्तार

Baiga raped a minor girl on the pretext of treating her, after performing the puja he said- this material has to be kept away from home, come with me, accused Tribhuvan arrested

बैगा ने नाबालिग बच्ची का इलाज के बहाने किया दुष्कर्म, पूजा करने के बाद बोला- ये सामग्री घर से दूर रखनी है, साथ चलो, आरोपी त्रिभुवन गिरफ्तार

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक बीमार नाबालिग के साथ बैगा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. नाबालिग की तबीयत खराब होने के बाद परिजन ने बैगा को अपने घर झाड़. फूंक के लिए बुलवाया था. जहां आरोपी ने लड़की के हाथों पूजा सामाग्री घर से दूर रख आने की बात कहकर बाहर ले जाने के बाद वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित नाबालिग के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है.यह मामला तमनार थाना इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के तमनार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग की तबीयत पिछले कुछ समय से अक्सर खराब रहती थी. परिजन अपनी बेटी के बेहतर सेहत के लिए इलाज के तौर पर गांव के बैगा से पूजा-पाठ करवाना चाहते थे. इस पर उन्होंने गोढ़ी गांव में रहने वाले त्रिभुवन अगरिया नामक बैगा से संपर्क किया. बच्ची की परेशानी सुनने के बाद बैगा ने परिवार को पूजापाठ करने की सलाह दी थी.
इसके बाद परिवार की रजामंदी के बाद रविवार शाम त्रिभुवन अगरिया पीड़िता के घर पहुंचा और पूजा-पाठ करने लगा. इस दौरान उसने पत्ते के दो दोने में कुछ पूजा सामग्री रखी और नाबालिग को सौंपते हुए कहा कि इसे घर से करीब 100 मीटर दूर अमाबोरिया इलाके में ले जाकर अलग-अलग स्थानों पर रख आना. उसने परिजनों को घर पर रुकने को कहा और खुद नाबालिग के साथ बाहर चला गया. उधर काफी देर तक जब नाबालिग घर नहीं लौटी. तब परिजनों को फिक्र हुई और वे उसकी तलाश में निकल पड़े.
थोड़ी दूर जाने पर उन्हें बैगा त्रिभुवन अगरिया संदिग्ध हालत में दिखाई दिया. परिजन कुछ पूछते उससे पहले ही आरोपी परिजनों को देखकर मौके से भाग निकला. जब लड़की घर लौटी. तब उसने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी. घटना की खबर पर पीड़िता के परिजन अगले दिन तमनार थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
तमनार पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरु की. आरोपी फरार होने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB