जशपुर जिले में जल्लाद पति ने प्राइवेट पार्ट में मूली और डंडा डालकर किया घायल, फिर पत्नी की गला दबाकर ले ली जान, आरोपी शनि राम गिरफ्तार
In Jashpur district, the executioner husband injured his wife by inserting radish and a stick in her private part, then killed his wife by strangling her, accused Shani Ram arrested
जशपुर : जशपुर जिले में बर्बरता और हत्या का दो मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी पति ने मृतिका के साथ रुह कंपा देने वाली बर्बरता की. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र के सरधापाठ ग्राम का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका सरिता बाई पति शनि राम उम्र 26 साल निवासी कुर्हटेपना थाना बगीचा जो की पिछले एक साल से अपने मायके सरधापाठ में ही रहती थी. और उसका पति आरोपी शनि राम पिता नानराम उम्र 27 साल निवासी कुर्हटेपना थाना बगीचा, सीतापुर जिला सरगुजा में काम करता था और बीच बीच में सरधापाठ अपनी पत्नी सरिता बाई से मिलने आता रहता था.
18 जनवरी से ही आरोपी सरधापाठ आया हुआ था. 20 जनवरी 2025 की दरम्यानी रात में मृतिका सरिता बाई द्वारा अपने पति आरोपी शनि राम को बोला कि मुझे छोड़ दो. मैं किसी और से शादी करना चाहती हूं. जिस बात को लेकर आरोपी नाराज हो गया.
पति ने गुस्से में आकर पत्नी के साथ पहले जबरन दुष्कर्म किया. फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मूली और डंडा डालकर घायल कर दिया. आरोपी पति का जब इस बर्बरता से मन नहीं भरा, तो उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी रात भर शव के पास बैठा रहा.
ग्रामीणों ने जब महिला के शव को देखा तो पुलिस को खबर दी. पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
जशपुर : जशपुर जिला के ग्राम कामारिमा माझापारा चौकी पंडरापाठ में 20 जनवरी को प्रमोद राम पिता मटकू राम उम्र 24 वर्ष निवासी माझापारा कामारीमा चौकी पंडरापाठ ने ग्राम कोटवार और गांव के अन्य साथियों के साथ चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 जनवरी को उसका जीजा आरोपी राकेश राम पिता परशु राम उम्र 25 साल जाति कोरवा निवासी कामारीमा माझापारा व उसकी दीदी मृतका सरस्वती बाई दोनो उसके घर मेहमान आए थे. उसके घर में हड़िया शराब पिए. फिर शाम को 5 से 6 बजे के बीच अपने घर चले गए.
दूसरे दिन 20 जनवरी की सुबह उसके गांव का चाचा जेठू राम ने प्रार्थी के घर आकर बताया कि तुम्हारी दूसरी दीदी ननहरी बाई के साथ मृतिका सरस्वती बाई के घर आए थे और देखा कि वह अपने घर में जमीन पर मृत हालत में पड़ी है. उसके ऊपर कम्बल ढका हुआ था. कम्बल को हटा कर देखा तो उसके गले में खरोंच और चोट के निशान थे. उसके 5 साल के नाबालिक पुत्र से पूछा तो उसने बताया कि उसके पिता राकेश राम द्वारा रात्रि में उसकी मां सरस्वती बाई से मारपीट किया जा रहा था.
इस रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा कारवाही करते हुए घटनास्थल जाकर जांच पंचनामा करते हुए, डॉक्टर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. डॉक्टर द्वारा दिए गए शार्ट पीएम रिपोर्ट में मारपीट और गला दबाने से मौत होना लेख करने पर आरोपी राकेश राम पिता परशु राम उम्र 25 साल निवासी कामारीमा माझापारा चौकी पंडरापाठ के खिलाफ कत्ल के लिए बी एन एस की धारा 103 का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
पुलिस द्वारा वारदात के के कुछ ही घंटों में आरोपी राकेश राम की गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना कबूल करते हुए बताया कि वह दो दिनों से खाना नही खाया था. घटना दिनांक की रात खाना बनाने को लेकर उसका अपनी पत्नी सरस्वती बाई से विवाद होने पर नशे में होने की वजह से हाथ मुक्का व डंडे से मारपीट करते हुए गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी के खिलाफ जुर्म का सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



