सनकी बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की कर दी हत्या, स्कूल से लौटते वक्त सुने मकान में ले जाकर बेरहमी से 8वीं की छात्रा का मर्डर, आरोपी की तलाश जारी
Crazy boyfriend killed his girlfriend, took the 8th class student to an empty house while returning from school and brutally murdered her, search for the accused is on
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में बॉयफ्रेंड ने 14 साल की गर्लफ्रेंड को मार डाला. स्कूल से लौटते वक्त खाली मकान में ले जाकर मार दिया. गले में और शरीर के अलग-अलग जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम नैंसी गौतम उम्र 14 साल है. जो कक्षा आठवीं की छात्रा थी. मौके से खून से सना लोहे का रॉड मिला है. आसपास खून भी बिखरा मिला है
आरोपी ने कई बार वार किया है. दरअसल शुक्रवार सुबह 8 बजे नैंसी गौतम स्कूल गई थी. रोजाना घर से करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल आना-जाना करती थी. शुक्रवार को भी वह क्लास खत्म होने क बाद साढ़े 12 बजे घर लौट रही थी. उसका भाई बाजार में अकेले आते देखा था.
परिजनों ने बताया कि नैंसी जब 2 बजे तक घर नहीं पहुंची तो उन्हें चिंता हुई. वह उसके दोस्तों और आसपास के इलाके में खोजने लगे। नैंसी कहीं नहीं मिली. इसके बाद वह स्कूल गए। स्कूल में भी कुछ पता नहीं चला
परेशान होकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान बच्ची के बड़े पापा ने बताया कि हम लोग थाने में ही थे, तभी नैंसी के दोस्त का मैसेज आया कि लोको कॉलोनी के एक मकान में नैंसी को कोई मारकर फेंक दिया है. इसके बाद फौरन लड़की के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गला घोंटने और लोहे के रॉड से वार करने के निशान मिले हैं. साथ आसपास खून के कतरे भी मिले हैं. पुलिस और FSL की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं.
जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला कि लड़की से आरोपी वीरेंद्र कुमार उम्र 24 साल की पहले से जान पहचान थी. ऐसे में उस पर शक गहराया. वह वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे साइबर टीम की मदद से पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है. वारदात को लेकर अभी कुछ पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



