आए दिन घर आकर परेशान कर रहे युवक की डंडे से पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

The young man who was troubling her at home every day was beaten to death with a stick the police arrested the accused woman

आए दिन घर आकर परेशान कर रहे युवक की डंडे से पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा : महिला पर बुरी नीयत रखना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. महिला ने उक्त व्यक्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया. घटना सारागांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परसराम सूर्यवंशी दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को दोपहर में अपना प्रधानमंत्री आवास निकला है कि नहीं पता लगाने नगर पंचायत सारागांव गया था कि समय करीब 2 बजे आरोपिया सावित्री बाई रोहिदास अपने घर से मृतक परसराम सूर्यवंशी को घसीटते हुए अपने घर से निकालकर नगर पंचायत रोड तरफ छोड़ दी थी. जब मृतक के परिजनों, पुत्र को घटना के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर देखा तो मृतक परसराम सूर्यवंशी चोटिल हालत में था. जिसे फौरन इलाज कराने के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा ले गए. जहां डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए फौरन बिलासपुर रिफर किए जाने पर बिलासपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. जिसका इलाज के दौरान 24 अक्टूबर 2024 को मौत हो जाने पर बिलासपुर पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही लिया गया था.
मर्ग प्रकरण थाना सारागांव क्षेत्रांतर्गत होने से मर्ग डायरी थाना सारागांव पुलिस को मिलने पर मूल मर्ग क्रमांक 34/2024 धारा 194 BNS कायम कर जांच कार्यवाही में लिया.
मर्ग प्रकरण की जांच को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना सारागांव पुलिस द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर मृतक के परिजनों एवं घटना स्थल के आसपास लोगों का अलग-अलग बयान लिया गया.
जांजगीर अति पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपीया सावित्री बाई रोहिदास निवासी सारागांव को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर बयान लिया गया. जिसके द्वारा बताई कि मृतक द्वारा बार-बार घर आता जाता रहता था. और मेरे ऊपर बुरी नियत रखता था. इसी बात को लेकर मेरे द्वारा लकड़ी का डंडा से मृतक को पीट-पीट कर गंभीर चोट पहुंचना बताए जाने से घटना में इस्तेमाल लकड़ी का डंडा बरामद किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. सावन सारथी थाना प्रभारी सारागांव एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI