ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार युवक, इलाज के दौरान मौत, वाहन छोड़कर चालक फरार, पुलिस कर रही मामले की जांच
A youth riding a bike was hit by a trailer died during treatment the driver absconded leaving the vehicle police is investigating the case
बिलासपुर/मस्तूरी : बिलासपुर जिले के मस्तूरी में बाइक पर कपड़ा खरीदने निकला युवक सड़क पर पहुंचते ही गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसकी मौत हो गई है. घटना रविवार की बताई जा रही जब मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतरा निवासी निखिल सोनकर उम्र 18 साल बाइक नम्बर CG10 BV 8306 हिरो एक्सट्रीम में अपने घर मोहतरा से मस्तूरी कपड़ा दुकान जा रहा था.
तभी करीब दोपहर 3.30 बजे शिव पेट्रोल पंप के पास जैसे ही वह पहुंचा. पेट्रोल पंप से खनूजा गिट्टी खदान की तरफ जा रही ट्रेलर नम्बर CG10 AR 7716 के पिछले पहिये की चपेट में आ गया. जिसके नीचे दबने की वजह से युवक को गंभीर चोट लगी.
जिसे परिजन मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत को देखते हुए फौरन उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया. और परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वही घटनाकारित ट्रेलर को मौके पर छोड़ चालक मौके से फरार हो गया है. मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर नम्बर CG10 AR 7716 को जब्त कर फरार चालक के खिलाफ धारा 106-BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI