अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली कामयाबी, टोनही होने के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या, आरोपी युवती गिरफ्तार

Police succeeded in solving the mystery of blind murder murder of elderly woman on suspicion of witchcraft accused woman arrested

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली कामयाबी, टोनही होने के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या, आरोपी युवती गिरफ्तार

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव नगर के नया बस स्टैंड में बीते 30 नवम्बर को एक वृद्ध महिला का शव मिला था. जिसके शरीर पर चोट के निशान थे. पहली नजर में पुलिस को यह मामला कत्ल का मालूम हो रहा था. पुलिस ने इसी दिशा में अपनी जांच शुरु की और इस कत्ल की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बस स्टैंड में बीते 30 नवंबर को रुक्मणी साहू उम्र 70 साल का शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरु की थी.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने शक के आधार पर भुनेश्वरी विश्वकर्मा उम्र 40 साल से पूछताछ की. वही उसके घर की तलाशी ली तो खून से सना कपड़ा बरामद हुआ.
इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि मृतिका के साथ आरोपी महिला का करीब 1 साल से विवाद चल रहा था. घटना के दिन पानी भरने के नाम पर विवाद हुआ था. इस दौरान आरोपी महिला ने पास पडे़ पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया. जिस महिला की मौत हो गई.
आरोपी महिला के साथ मृतिका का अक्सर झगड़ा होता था. विवाद के दौरान गाली गुफ्तार किए जाने और घर में बच्चों की तबीयत खराब होने से आरोपी महिला अंधविश्वास को मृतका के प्रति टोनही होने का अधंविश्वास हो गया और उसने कत्ल की वारदात को अंजाम दिया. घटना दिनांक को आरोपी भुनेश्वरी विश्वकर्मा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने के नियत से तड़के मृतिका रुखमणी बाई के नल के पास आने से पहले ही पहूंच कर अपने हाथ मे पत्थर रख कर वार करने के लिये छुपकर खड़ी थी. मृतिका रुखमणी बाई करीब सुबह 4 बजे अपने घर से पानी का खाली डिब्बा लेकर नल के पास आई. तब मौका देखकर आरोपिया ने वार कर दिया और नल के पीछे काम्प्लेक्स के पास घसीटकर ले गई. जहां पत्थर से सिर मे बार-बार वार कर उसका कत्ल कर दिया. इस कत्ल के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला भुनेश्वरी विश्वकर्मा उम्र 40 साल को गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI