निर्माणाधीन भवन की ढलाई के दौरान छत्तीसढ़ में हुए दो हादसे, छत और सेंट्रिंग गिरने से ठेकेदार और एक महिला समेत 10 मजदूर घायल, इलाज जारी

Two accidents occurred in Chhattisgarh during casting of a building under construction, 10 workers including contractor and a woman were injured due to collapse of roof and centering, treatment is going on

निर्माणाधीन भवन की ढलाई के दौरान छत्तीसढ़ में हुए दो हादसे, छत और सेंट्रिंग गिरने से ठेकेदार और एक महिला समेत 10 मजदूर घायल, इलाज जारी

निर्माणाधीन भवन की छत ढलाई के दौरान गिरी सेंट्रिंग, ठेकेदार समेत 6 मजदूर घायल

जशपुर : जशपुर जिले के निर्माणधाीन एनडब्लूजीईएल चर्च में आज एक बड़ा हादसा हो गया. छत ढलाई करते हुए सेंट्रिंग भरभरा कर नीचे गिर गई. ठेकेदार समेत 6 मजदूर सेंट्रिंग में दबने से घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया. यह हादसा दोकडा चौकी क्षेत्र के बंदरचुवा गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा छत ढलाई करने के लिए छड़ की सेंट्रिंग करते वक्त हुआ. इस हादसे में ठेकेदार व मुंशी का पैर टूटा है. पुलिस ने घायलों को कुनकुरी अस्पताल भेजा। जहां सभी का इलाज जारी है.
बताया जा रहा कि ठेकेदार समेत संस्था की भारी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

निर्माणाधीन भवन की ढलाई के दौरान गिरी छत, एक महिला समेत 4 मजदूर घायल, इलाज जारी, हादसे के समय काम कर थे 100 से ज्यादा श्रमिक

बिलासपुर : न्यायधानी के औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. जब एक निर्माणाधीन भवन की छत ढलाई के दौरान गिर गई. इस हादसे में चार मजदूर घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि छत गिरने के समय निर्माण स्थल पर 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. सिरगिट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. 
मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी के ए सेक्टर में एक फैक्ट्री परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढलाई के दौरान अचानक भरभरा कर गिर गई. हादसे में दुर्गेश साहू, अशोक साहू, मोनू ध्रुव और राजकुमारी नामक मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए. मौके पर मौजूद मजदूरों ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ठेकेदार इन मजदूरों को काम पर लाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI