त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को रातों-रात थमा दिया जीत का प्रमाण पत्र, मचा जमकर बवाल, कांग्रेसियों ने की रिकाउंटिंग की मांग

The certificate of victory was handed over to the defeated candidate in the three-tier Panchayat elections overnight, there was a huge uproar, Congressmen demanded recounting

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को रातों-रात थमा दिया जीत का प्रमाण पत्र, मचा जमकर बवाल, कांग्रेसियों ने की रिकाउंटिंग की मांग

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के बाद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. ब्लॉक के ग्राम पंचायत एर्राबोर में पंचायत चुनाव में जीत मिलने की खुशियां मना चुके सरपंच प्रत्याशी जब जीत का प्रमाण पत्र लेना पहुंची तो उसे पता चला कि चुनाव में उसकी नहीं बल्कि दूसरे प्रत्याशी की जीत हुई है और उसे जीत का प्रमाण पत्र भी रातों-रात बांट दिया गया. मामला ने जैसे ही तूल पकड़ा तो बवाल मच गया.
सुकमा जिले के कोंटा तहसील अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का तीसरे और आख़री चरण का मतदान 23 फरवरी को संपन्न हुआ. ग्राम पंचायत एर्राबोर में सरपंच पद के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आस जोगी और भाजपा समर्थित प्रत्याशी कट्टम जोगी चुनाव लड़ रहे थे. मतदान के दिन ग्राम पंचायत एर्राबोर में सरपंच पद के लिए चार मतदान केन्द्र क्रमांक 109, 110, 111 व 112 में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई.
मतदान संपन्न होने के बाद शाम को मतों की गिनती की गई. जिसमें प्रत्याशी आस जोगी को 165, 202, 90 और 70 वोट मिले हैं. वहीं कट्टम लक्ष्मी को 88, 76, 173 और 129 वोट मिले. इसी तरह कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आस जोगी ने 61 मतों से जीत दर्ज कर ली. आस जोगी को 527 और भाजपा समर्पित उम्मीदवार को 466 वोट प्राप्त हुए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच पद का चुनाव जीतने के बाद आस जोगी ने प्रमाण पत्र की मांग की. जिस पर पीठासीन अधिकारी ने विजय प्रमाण पत्र 26 फरवरी को प्रदाय करने की बात कही. 26 तारीख को जब प्रमाण जीती हुई प्रत्याशी पत्र लेने पहुंची तो अधिकारियों ने शिवरात्रि की वजह से अवकाश होने की जानकारी दी और अगले दिन 27 तारीख को बुलाया गया.
इसी बीच कोंटा के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने शिवरात्रि की रात को करीब 8.30 बजे हारी हुई प्रत्याशी कट्टम लक्ष्मी को जीत का प्रमाण पत्र जारी कर दिया.
कांग्रेस नेता दुर्गेश राय ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को सरकार में अधिकारी दबाव में काम रहे हैं. कोंटा ब्लॉक में 62 पंचायतों में नए सरपंच जीत कर आए हैं. कोंटा ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर 62 नवनिर्वाचित सरपंचों में से सिर्फ एक प्रत्याशी को ही प्रमाण पत्र जारी किया है, वो भी छुट्टी के दिन. इस मामले से साफ नजर आ रहा है कि मतगणना के बाद मतों के आंकड़ों में हेर-फेर किया गया है. पूरे मामले को जांच होनी चाहिए.
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक रुप मे आ गई, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष समेत पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने एर्राबोर सरपंच प्रत्याशी आस जोगी के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रेस कॉन्फ़्रेंस मे हरीश कवासी ने कहा भाजपा नेताओं के इशारों मे अधिकारियों ने हारी हुई प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दे दिया. आगे उन्होंने कहा पुनरमतगणना की मांग की गई है अगर इंसाफ नही मिला तो कांग्रेसी आंदोलन करेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI