श्मशान घाट बना जंग का मैदान, ईसाई महिला का शव दफनाने को लेकर बस्तर में फिर खूनी संघर्ष, मारपीट में 11 लोग घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार, गांव में तनाव
The crematorium became a battlefield, bloody conflict again in Bastar over the burial of a Christian woman's body, 11 people injured in the fight, 7 accused arrested, tension in the village
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बेलर गांव में धर्मांतरित महिला के शव को दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस संघर्ष में एक पक्ष के 10 से 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 21 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है. जिनमें 7 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें पुलिस जवानों की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के बीच संघर्ष होते हुए दिखाया गया है. पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की. लेकिन हालात नियंत्रण से बाहर होती दिखे. फिलहाल गांव में पुलिस तैनात है और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
नामजद आरोपियों में मोहन कोहरामी, रामचन्द्र, यवन मण्डावी, गुप्ता कवासी, बीजा मण्डावी, पीलु मण्डावी, दिनेश कश्यप, अभिषेक मण्डावी, बबलू मण्डावी, रत्तु कश्यप, संतो कश्यप, गोचूं कश्यप, दीनु कश्यप, सरिता मण्डावी, मंगोल मंडावी, टिंगरी कवासी, पाण्डो मण्डावी, चैती मण्डावी, सोमारी कवासी, ऐलिसीबा, बोदे मण्डावी और अन्य दर्जनों शामिल हैं.
जिले के दाबपाल गांव की रहने वाली महिला सुबरो पति बलि उम्र 40 साल की तीन दिन पहले बीमारी की वजह से हो गई थी. उसके परिवार ने शव को बेलर गांव में दफनाने का फैसला लिया. लेकिन एक समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. क्योंकि उनका कहना था कि गांव में ग्राम देवी-देवता का वास है और दूसरे धर्म के लोगों का शव दफनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरु हो गई. ईसाई समुदाय के लोगों ने दुसरे पक्ष के 10 से 11 लोगों की पिटाई कर दी.
पुलिस को जानकारी मिलने पर गांव में फोर्स भेजी गई और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. और पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है कि महिला का शव आखिरकार गांव में ही दफना गया. पुलिस की लगातार निगरानी के बावजूद गांव में तनाव के हालत बने हुए हैं. पुलिस का दावा है कि हालात अब कंट्रोल में हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपी
मोहन कोहरामी उम्र 36 साल
पीलुराम मंडावी उम्र 50 साल
संतो कश्यप उम्र 40 साल
गुप्ताराम कवासी उम्र 35 साल
दीनू कश्यप उम्र 29 साल
गोंचू कश्यप उम्र 49 साल
रतु कश्यप उम्र 37 साल
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



