समाधान शिविर में अव्यवस्थाओं की खुली पोल, करंट लगने से एक कर्मचारी की गई जान, ग्रामीणों ने शिविर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर जताई नाराजगी

The chaos in Samadhan camp was exposed, an employee died due to electric shock, villagers expressed their displeasure over the ignorance of safety standards in the camp

समाधान शिविर में अव्यवस्थाओं की खुली पोल, करंट लगने से एक कर्मचारी की गई जान, ग्रामीणों ने शिविर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर जताई नाराजगी

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिला सूरजपुर के भैयाथान में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर के दौरान करेंट लगने से टेंट के कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने शिविर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नाराजगी जताई.
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के दर्रीपारा गांव में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था. जहां आम लोगों की समस्या का समाधान होना था. जहां ग्रामीणों के बैठने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम शुरु होने वाला था.
दोपहर करीब 1.40 बजे अमीषा टेंट हाउस में कार्यरत राम औतार उर्फ पटेल निवासी रैसरा बिजली करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने शिविर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नाराजगी जताई.
बताया जा रहा है कि शिविर स्थल से करीब 50 मीटर दूर एक अस्थायी बिजली कट प्वाइंट से लोहे के पाइप के जरिए स्कूल की रेलिंग से बिजली कनेक्शन दिया गया था.
युवक पास में खड़े मिनी ट्रक में टेंट का सामान लेने पहुंचा. जैसे ही उसने मिनी ट्रक को छुआ. उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिर पड़ा. जिसको उसके साथी के द्वारा देखा गया और उसने बिजली तार को हटाने का काफी प्रयास किया. लेकिन तब तक वह गम्भीर रुप से झुलस चुका था.
ग्राम दर्रीपारा में आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में हुए घटना की खबर लगते ही जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन घटना स्थल पर पहूंचे और घटना की जानकारी मौजूद अधिकारियों से ली और इस घटना के जांच के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिया.
वहीं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने इस पूरे घटना के बारे में कलेक्टर एस. जयवर्धन से जानकारी ली. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान पहुंचकर मृतक के परिजनों से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मिली व उनको ढांढस बंधाया. साथ ही हरसंभव मदद करने का भरोसा भी उन्होंने जताया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB