फिर विवादों में घिरी फिल्म पुष्पा 2, छग में विरोध, अल्लू अर्जुन के खिलाफ छत्तीसगढ़ में शिकायत, कार्रवाई की मांग को लेकर SP को सौंपा ज्ञापन

The film Pushpa 2 is again surrounded by controversies, protest in Chhattisgarh, complaint against Allu Arjun in Chhattisgarh, memorandum submitted to SP demanding action

फिर विवादों में घिरी फिल्म पुष्पा 2, छग में विरोध, अल्लू अर्जुन के खिलाफ छत्तीसगढ़ में शिकायत, कार्रवाई की मांग को लेकर SP को सौंपा ज्ञापन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फिल्म के रिलीज होने के बाद इसमें दिखाए गए कई दृश्यों, शब्दों और किरदारों को लेकर कई आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं.
इस बीच अब छत्तीसगढ़ में फिल्म में दिखाए गए एक सीन को लेकर श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम ने आपत्ति जताते हुए इसे पुलिस का अपमान बताया है और गृह मंत्री अमित शाह से सेंसर बोर्ड, फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन पत्र सौंपा है.
बता दें कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रहने वाले श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि फिल्म पुष्पा 2 में एक IPS अधिकारी को बहुत ही गलत तरीके से पेश किया गया है. जो कि IPS जैसे पद की गरिमा और उनकी छवि को धूमिल कर रहा है. यही नहीं फिल्म में IPS अधिकारी को स्विमिंग पूल में गिराकर उसमें पेशाब करने जैसे दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है. जो कि बेहद आपत्तिजनक है.
सेंसर बोर्ड और फिल्म के हीरो व डायरेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाए, इस संबंध में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत आवेदन दिया गया है और फिल्म के हीरो, डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड के खिलाफ पेंड्रा थाने में जुर्म दर्ज करने की मांग की गई. श्रीराम सेना के अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सेंसर बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फिल्म के डायरेक्टर, हीरो और सेंसर बोर्ड के खिलाफ जुर्म दर्ज नहीं किया गया. तो वह अदालत की शरण में जाएंगे.
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को वे हैदराबाद में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे थे. इससे वहां भीड़ जमा हुई और भगदड़ मच गई थी. जिसमे एक महिला की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. इस मामले में अल्लू करीब 18 घंटे तक पुलिस की कस्टडी में रहे थे. जिसके बाद उन्हें रिहाई दी गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI