ग्राहकों के लिए तरस गई ये मोटरसाइकिल; पिछले महीने मिले सिर्फ 1 खरीददार...
Kawasaki Eliminator : भारतीय ग्राहकों के बीच 350 से 450cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 जैसी मोटरसाइकिल की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।
Kawasaki Eliminator : भारतीय ग्राहकों के बीच 350 से 450cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 जैसी मोटरसाइकिल की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। बीते महीने हुई इस सेगमेंट की बिक्री में रॉयल एनफील्ड क्लासिक ने 29,476 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। वहीं, दूसरी ओर कंपनी की पॉपुलर कावासाकी एलिमिनेटर 400 इस लिस्ट में 17वें नंबर पर रही। बता दें कि इस दौरान कावासाकी एलिमिनेटर 400 को सिर्फ 1 ग्राहक मिले। आइए जानते हैं कावासाकी एलिमिनेटर 400 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
धांसू फीचर्स से लैस है मोटरसाइकिल
बता दें कि कंपनी ने कावासाकी एलिमिनेटर 400 को साल 2024 की शुरुआत यानी जनवरी महीने में लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें तो कावासाकी एलिमिनेटर में ग्राहकों को एलइडी लाइट, साइड स्टैंड सेंसर और कॉल एंड एसएमएस अलर्ट के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल कंसोल भी मिलता है। कावासाकी एलिमिनेटर का वजन 176 किलोग्राम है जिसमें 310 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240 मिमी का रियर डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। बता दें कि कावासाकी एलिमिनेटर 400 की एक्स-शोरूम कीमत 5.62 लाख रुपये है। मार्केट में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड सुपर मिटीयोर 650 से होगा।
कुछ ऐसा है मोटरसाइकिल का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो कावासाकी एलिमिनेटर में 451cc का इंजन दिया गया है जो 44.7bhp की अधिकतम पावर और 42.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कावासाकी एलिमिनेटर एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। कावासाकी एलिमिनेटर एक क्रूजर बाइक है जिसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। मोटरसाइकिल के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी बाइक में 25 kmpl माइलेज देने का दावा करती है। फिलहाल यह मोटरसाइकिल ग्राहकों के लिए मैटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर के साथ एक वेरिएंट में उपलब्ध है।(एजेंसी)