ट्रैक्टर ने मारी मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर, नहीं मिली 108 की सुविधा, आधे घंटे सड़क पर पड़े रहे घायल, 8 साल के बच्चे की मौत, तीन घायल
Tractor hit a motorcyclist 108 facility was not available injured remained lying on the road for half an hour 8 year old child died three injured
जशपुर : जशपुर जिला अंतर्गत थाना बगीचा में शाम को मोटरसाइकिल सवार महेश राम अपने परिवार सहित रक्षाबंधन त्यौहार मना कर अपने घर लौट रहा था तभी दुर्गापार के पास अज्ञात ट्रैक्टर के द्वारा मोटरसाइकिल सवार को लापरवाही पूर्वक चलते हुए टक्कर मार दिया गया. टक्कर इतना जोरदार था कि घटना स्थल पर ही एक बच्चे की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत बागडोल निवासी महेशराम उम्र 32 साल अपनी पत्नी परबसिया उम्र 28 साल, बेटे बृजेश उम्र 12 साल और दुसरे बेटे काशी उम्र 8 साल के साथ रक्षाबंधन मना कर अपने घर बागडोर लौट रहा था. तभी एक ट्रैक्टर चालक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया. घटनास्थल से 108 को फोन लगाया. लेकिन 108 की सुविधा नहीं मिली जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही आधे घंटे से घायल पड़े रहे. घटनास्थल पर ही 8 साल के बच्चे काशी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पर्सनल गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में फौरन प्राथमिक उपचार के बाद अन्य तीन घायलों को 108 वहन से अंबिकापुर रेफर किया गया है
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



