पत्नी ने शराबी पति का किया कत्ल, हथौड़े से हमलाकर उतारा मौत के घाट, रात भर लाश के साथ रही फिर सुबह किया सरेंडर

Wife murdered her drunken husband attacked him with a hammer stayed with the dead body all night and then surrendered in the morning

पत्नी ने शराबी पति का किया कत्ल, हथौड़े से हमलाकर उतारा मौत के घाट, रात भर लाश के साथ रही फिर सुबह किया सरेंडर

दुर्ग : दुर्ग में नेवई थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने ही शराबी पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पति शराब के नशे में देर रात पत्नी से वाद विवाद हुआ. जिसके बाद पत्नी ने हथौड़े से सिर पर हमला कर मौत की घाट उतार दिया. कत्ल के बाद आरोपी पत्नी खुद अपने ससुर के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस आरोपिया पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक नेवई भाटा में रहने वाले नीमा साहू उम्र 24 साल ने अपने पति पेशे से ट्रक ड्राइवर गजेन्द्र साहू के सिर पर हथौड़े से वार कर कत्ल कर दिया. मृतक पति शराब के नशे में आए दिन पत्नी से वाद विवाद और मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
शनिवार की रात गजेंद्र नशे में घर आया और नेमा के साथ झगड़ने लगा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि नेमा साहू का गुस्सा काबू से बाहर हो गया. उसने पास में रखे हथौड़े से गजेंद्र के सिर पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने की वजह से गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
कत्ल के बाद नीमा रात भर अपने पति के शव के पास बैठी रही. रविवार सुबह उसने हिम्मत दिखाते हुए खुद थाने जाकर पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरु की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की जांच जारी पुलिस ने नेमा साहू को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के इस मामले में गहराई से जांच कर रही है.
पुलिस ने आरोपिया पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी आनंद शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
दोनो की शादी 7 साल पहले हुई थी और इनके दो बच्ची है. छह साल पहले उसकी शादी राजनांदगांव के छुरिया की रहने वाली नेमा साहू उम्र 24 साल से हुई थी.
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि शराबी पति से पत्नी बहुत परेशान थी और शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था. जिसके चलते आरोपिया पत्नी नीमा साहू ने देर रात पति पत्नी के बीच वाद विवाद हुआ था. इस दौरान पत्नी ने पति के सिर पर हथौड़े से वार कर मौत की घाट उतार दिया. आरोपिया पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
यह घटना सिर्फ एक जुर्म नहीं है बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है. घरेलू हिंसा, शराब की लत और आपसी समझ की कमी ऐसे कृत्यों को जन्म देती है. इस दुखद घटना ने एक बार फिर परिवारों में संवाद और सहनशीलता की जरुरत को उजागर किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI