2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, 1 घायल, NH 53 रोड़ पर डिवाईडर से टकराने से बाइक सवार की गई जान
2 motorcycles collide head on one youth dead 1 injured bike rider killed after hitting divider on NH 53 road
2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, 1 घायल
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कंचनपुर के पास रेल्वे पुलिया के पास 2 बाईक सवार में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक 27 नवम्बर को शाम 6 बजे घसियाराम राठिया पिता प्रहलाद राठिया उम्र 25 साल निवासी कंचनपुर अपने साथी सुरेंद्र सारथी के साथ बाईक में सवार होकर एनटीपीसी कॉलोनी शालीमार रोड में निर्माणधीन FCI गोदाम की तरफ जा रहा था. उसी समय अन्य मोटरसाइकिल CG13 B 3054 से सवार उसी रास्ते से आ रहा था.
दोनो बाईक में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक सवार घसिया राम की मौत पर मौत हो गई और साथ में बैठा सुरेंद्र सारथी गंभीर रुप से घायल हो गया.
इस हादसे की खबर घरघोड़ा थाना में दी गई. खबर पर घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया. वही घटना कारीत मोटरसाइकिल CG 13 B 3054 की पतासाजी में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
ट्रेलर और पिकअप में जोरदार टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत
दुर्ग : दुर्ग जिले के मुरमुंदा में ट्रेलर और पिकअप में के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पिकअप के परखच्चे उड़े गए. इस घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह हुए हादसे के वक्त दोनों में से किसी वाहन के चालक को झपकी आने की आशंका बताई जा रही है. जिससे यह हादसा हुआ है. टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
NH 53 रोड़ पर डिवाईडर से टकराने से बाइक सवार की गई जान
महासमुंद/बल्दीडीह : महासमुंद जिले की पिथौरा तहसील में ग्राम बल्दीडीह के पास NH 53 रोड़ के किनारे डिवाईडर से टकराने से बाइक सवार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक लाल सिंग धृतलहरे पिता पंचराम धृतलहरे उम्र 63 साल निवासी छुवालीपतेरा अपनी मोटर सायकल नम्बर CG 06 H 9462 से जा रहा था.
इसी दौरान ग्राम बल्दीडीह के पास NH 53 रोड़ के किनारे डिवाईडर से टकराने से वह गिरकर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि घटना 21 दिसम्बर 2023 की है.
पुलिस ने 27 नवम्बर 2024 को मर्ग जांच के बाद पुलिस ने लाल सिंह के खिलाफ धारा 304(A) भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



