डायवर्सन की रिपोर्ट भेजने के लिए मांगी घूस, 20 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार टोप्पो गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई
Bribe was demanded for sending the diversion report, Revenue Inspector Santosh Kumar Toppo was arrested while taking a bribe of 20 thousand, major action by ACB

भानुप्रतापपुर : भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. आज कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल तहसील कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश देकर आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उयके की 10 डिसमिल जमीन डायवर्सन की रिपोर्ट बनाने दुर्गूकोंदल आईआई संतोष टोप्पो ने 50 हजार रुपए की मांग की थी. प्रार्थी को आरआई डायवर्सन रिपोर्ट बनाने 3 महीने से घूमा रहा था. इससे परेशान होकर प्रार्थी ने एसीबी से शिकायत की थी. छत्तीसगढ़ की एसीबी ने राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते राजस्व विभाग के निरीक्षक को गिरफ्तार किया.
आरोपी अधिकारी ने डायवर्सन के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. राजस्व निरीक्षक का नाम संतोष कुमार टोप्पो है. दरअसल प्रार्थी नरसिंह उयके, ग्राम महेन्द्रपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत किया कि उनके नाम पर ग्राम महेन्द्रपुर में जमीन है. जमीन के डायवर्सन कराने संतोष कुमार टोप्पो राजस्व निरीक्षक दुर्गुकोन्दल कांकेर के पास पहुंचे थे. राजस्व निरीक्षक ने डायवर्सन के एवज में 20,000 रूपये रिश्वत की मांग की.
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था. बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. शिकायत सत्यापन पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर एसीबी की टीम ने संतोष कुमार टोप्पो, राजस्व निरीक्षक को 20,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा. इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI