सरकारी नौकरी का झांसा देकर 7.24 लाख की ठगी, ठग अर्जुनदास गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और मोबाइल जब्त, दुसरे आरोपी श्याम की तलाश जारी
7.24 lakh rupees were defrauded by promising a government job; fraudster Arjundas was arrested; Scorpio and mobile phone were seized; search is on for the second accused Shyam.
कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है. जहां सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ₹7.24 लाख की धोखाधड़ी की गई. इस मामले में भानुप्रतापपुर थाना पुलिस ने आरोपी को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी के पैसों से खरीदी गई स्कॉर्पियो गाड़ी और मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक संबलपुर निवासी डिम्पल मानिकपुरी उम्र 28 साल ने 11 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अर्जुनदास महंत और उसका साथी श्याम सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ रहे थे. दोनों ने 3 अक्टूबर 2023 से 16 अगस्त 2024 के बीच अलग-अलग किस्तों में कैश और ऑनलाइन के जरिए कुल ₹7,24,232 की रकम ठग लिया. पीड़िता ने जब बार-बार पैसे लौटाने या नौकरी के बारे में जानकारी मांगी. तो आरोपी अर्जुनदास टालमटोल करने लगा. आखिरकार परेशान होकर उसने पुलिस की शरण ली.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी ने विशेष टीम गठित की. जिसने तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाया. पुलिस टीम ने पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में दबिश देकर अर्जुनदास महंत उम्र 28 साल को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने ठगी की रकम से एक स्कॉर्पियो नम्बर CG 10 P 9977 और 10 हजार रुपए का मोबाइल खरीदने की बात कबूल की. पुलिस ने दोनों वस्तुएं जब्त कर ली हैं.
भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस अब आरोपी के साथी श्याम की तलाश कर रही है. जिसकी भूमिका भी जांच के दायरे में है। अधिकारियों ने बताया कि यह ठगी का गिरोह युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर फंसाने का काम करता था. आरोपी खुद को मंत्रालय और कई विभागों में संपर्क रखने वाला बताता था. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने अन्य लोगों को भी इस तरह से ठगा है. भानुप्रतापपुर पुलिस ने लोगों से अपील किया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सरकारी नौकरी या भर्ती प्रक्रिया में पैसे मांगने की स्थिति में फ़ौरन पुलिस को खबर दें. ताकि ऐसे ठगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



