केशकाल घाट का काम अधूरा, 25 नवंबर नहीं खुलेगा रास्ता, आदेश जारी, बसों को 40 और ट्रकों 80KM ज्यादा करना पड़ेगा सफर
Keshkal Ghat work incomplete road will not open on November 25 order issued buses will have to travel 40 KM more and trucks 80 KM more
रायपुर-जगदलपुर : छ्त्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित केशकाल घाट में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. यह काम 10 नवंबर से शुरु हुआ था. तब विभाग ने कहा था कि 25 नवंबर तक काम पूरा हो जाएगा. लेकिन अब यह तारीख बढ़कर 10 दिसंबर हो गई है. ऐसे में आज 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक इन 15 दिनों के लिए घाट बंद रहेगा. SDM ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है.
ऐसे में रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को फिर से परिवर्तित मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी. यात्रियों को कांकेर से केशकाल पहुंचने पहले करीब 30 किमी का सफर तय करना पड़ता था. तो अब दुधवा वाले डायवर्ट मार्ग से करीब 60 से 70 किमी घूमकर आना पड़ रहा है. हालांकि उस मार्ग की भी हालत खस्ता हो गई है. ऐसे में यात्रियों को काफी तकलीफ हो रही है.
दरअसल सड़क की जर्जर हालत और बार-बार घाट जाम की समस्या से निजात पाने के लिए NH और PWD विभाग सड़क मरम्मत का काम करवा रहा है. 9 नवम्बर से घाटी में सड़क नवीनीकरण का काम शुरु हो गया था. पिछले 15 दिनों से यात्रियों को लंबा सफर तय कर दूसरे मार्ग से रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाना पड़ रहा है.
ये होगा मार्ग…
यात्री बसों के लिए- रायपुर और जगदलपुर दोनों दिशाओं से आने-जाने वाली यात्री बसों को जगदलपुर से कोंडागांव, केशकाल के विश्रामपुरी चौक, विश्रामपुरी मचली, गोविंदपुर, दुधावा, धमतरी होते हुए रायपुर जाना होगा.
दो पहिया, चार पहिया और इमरजेंसी वाहनों के लिए- रायपुर की तरफ से आने वाले रायपुर, धमतरी, कांकेर, केशकाल घाट से होते हुए कोंडागांव और फिर जगदलपुर जा सकते हैं.
वहीं जगदलपुर से कोंडागांव, केशकाल बटराली, रांधा , उपरमुरवेंड, मुरनार कांकेर, धमतरी और फिर रायपुर तक जा सकते हैं.
मालवाहक भारी वाहनों के लिए – जगदलपुर से, कोंडागांव, केशकाल, विश्रामपुरी, मालगांव, बोरई, नगरी, दुगली, कुरुद होते हुए रायपुर जा सकते हैं. वहीं रायपुर से आने वाली वाहनें रायपुर, धमतरी, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर, कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंच सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI