कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, अध्यक्ष प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा -विश्वास की नींव पर शहर का भविष्य संवारेंगे, शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी- कांग्रेस की जीत तय

Congress's show of strength, President candidate Gendalal Sinha - will build the future of the city on the foundation of trust, City President Prem Sonwani - Congress's victory is certain

कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, अध्यक्ष प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा -विश्वास की नींव पर शहर का भविष्य संवारेंगे, शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी- कांग्रेस की जीत तय

गरियाबंद : नगरपालिका चुनाव को लेकर गरियाबंद में आज भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया. अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशी सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों की गूंज में नामांकन दाखिल करने पहुंचे. दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला. जब दोनों दलों की रैली सिर्फ 100 मीटर के फासले पर आमने-सामने होती नजर आई. जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा गया.
नगरपालिका चुनाव को लेकर गरियाबंद की सियासत गरमा गई है. भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी ताकत दिखा दी है.शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी के नेतृत्व में  कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा ने भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. रैली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
गेंदलाल सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा-
“मैं जनता का विश्वास जीतने आया हूँ. समाज में मुझे मंडलेश्वर के रुप में सेवा का अवसर मिला है. लेकिन अब मैं गरियाबंद की जनता की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर रहा हूँ. मेरा लक्ष्य सिर्फ विकास है और इसके लिए मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करूंगा.
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने चुनावी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरी है और नगर पालिका पर कांग्रेस का ही कब्जा होगा.
“यह चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता राहुल गांधी और प्रथम पंचायत मंत्री व पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है. हम 100% सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. हमारी नगर सरकार 24 घंटे, 365 दिन जनता की सेवा में तत्पर रहेगी.”
नामांकन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी उत्साह देखने को मिला. ढोल-नगाड़ों की गूंज, कांग्रेस के झंडों की लहर और जोशीले नारों के साथ समर्थक सड़कों पर उमड़ पड़े.
गरियाबंद नगर पालिका चुनाव अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी ताकत झोंक दी है. अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है और नगर पालिका की कुर्सी पर किसका कब्जा होगा.
इस चुनावी महायुद्ध में भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि गरियाबंद की जनता किसे समर्थन देगी? किसके नाम पर जनता की मुहर लगेगी? मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. और अब सबकी नजरें मतदाताओं के रुख पर टिकी हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI