कमल विहार में मिली लड़की की लाश का खुलासा, कार में किया बलात्कार फिर पत्नी को बताने के डर से कर दिया कत्ल, आरोपी बृजेश गिरफ्तार

Disclosure of the body of the girl found in Kamal Vihar, raped in the car and then killed for fear of telling the wife, accused Brijesh arrested

कमल विहार में मिली लड़की की लाश का खुलासा, कार में किया बलात्कार फिर पत्नी को बताने के डर से कर दिया कत्ल, आरोपी बृजेश गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी के कमल विहार में मिली लड़की की लाश मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. 
बताया कि कमल विहार सेक्टर 1 में एक अज्ञात लड़की उम्र करीब 17 से 20 साल की लाश मिली थी. जिसकी तस्दीक कार्यवाही के लिए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना टिकरपारा पुलिस के हमराह स्टाफ मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर मर्ग कायम कर इस मामले में अज्ञात अरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 103 बी.एन.एस. का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
सबसे पहले मृतिका की पहचान तय करने की कोशिश करने के साथ-साथ आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज और तकनीकी सबूत जुटाए गए. मालूम हुआ कि मृतिका कोटा थाना सरस्वती नगर की निवासी है वह घर से बिना बताये कभी-भी कहीं भी चली जाती थी. किसी तरह का मोबाईल फोन भी अपने पास नही रखती थी. माता-पिता को भी यह मालूम नही था कि वह कब घर से गई थी.
इसीलिए मृतिका के घर कोटा और घटना स्थल कमल विहार को आधार बनाकर पुरे शहर को 5 क्षेत्रो कमल विहार, कोटा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और मध्य भाग में विभाजित कर क्राईम ब्रांच की कुल 10 टीमें सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर मृतिका 13 जनवरी 2025 की शाम 7:15 बजे रेलवे स्टेशन के पास लोकेट की गई.
जो एक ई-रिक्शा में बैठकर जाती हुई दिखी. ई-रिक्शा को लगातार ट्रैक किया गया. सी.सी.टी.व्ही. के आधार पर यह मालूम हुआ कि मृतिका ई-रिक्शा में बैठकर लालपुर तक गई और फिर ई-रिक्शा में बैठकर उसी तारीख को रात 9 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची थी.
फिर सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के मदद से जांच को आगे बढ़ाया गया जिसमें  14 जनवरी 2025 की रात 1.55 बजे सी.सी.टी.व्ही. में मृतिका एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर में बैठती हुई नजर आई.
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कैमरें के फुटेज के आधार पर रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली सभी स्वीफ्ट डीजायर चारपहिया वाहनों पर फोकस कर जानकारी इकठ्ठा की. उक्त स्वीफ्ट डिजायर को समय दूरी और घटना स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग पर स्थित सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही कैमरें की मदद से आईडेन्टीफाई करने पर घटना स्थल की तरफ जाने और वहां से निकलने वाले सभी वाहनों में स्वीफ्ट डिजायर को केन्द्र में रखकर और रात 2 बजे के बाद के समय को आधार बनाकर सभी वाहनों के रुट को मॉनिटर किया गया, जिसमें एक वाहन CG04 QA 0932 को फाफाडीह फ्लाय ओव्हर के पास स्पॉट किया गया और उसके चालक को गोपनीय रुप से मोनिटर कर उसके बारे में डिटेल जानकारी इकठ्ठा की गई.
मिली जानकारी को पुख्ता करने के बाद टीम के सदस्यों द्वारा बिलासपुर निवासी बृजेश ओझा को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया. बृजेश ओझा को पकड़कर घटना के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त हत्या की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ मृतिका के साथ शारीरिक संबंध की घटना को भी अंजाम देना कबूल किया.
आरोपी बृजेश ओझा से बताया कि वह रायपुर में किराये में लेकर चारपहिया वाहन बुकिंग का काम करता है और अपनी पत्नी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन में चाय का ठेला संचालित करता है. 13 जनवरी 2025 को आरोपी अपने दोस्त के पास टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित किराये के मकान में उससे मिलने अपनी किराये के चारपहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर में गया था. जहां से वह अपने दोस्त के साथ कमल विहार शराब भठ्ठी गए. वहां शराब पिये. उसके बाद आरोपी अपने दोस्त को उसके घर पर छोड़कर अपनी चारपहिया वाहन में बुकिंग के लिये निकल गया.
रात में पेट्रोल पंप बंद होने से राजेन्द्र नगर होते हुए रेलवे स्टेशन आया. जहां उसके द्वारा रेलवे स्टेशन में घुमने फिरने वाली लड़की मृतिका जिसे वह पहले से जानता था को अपनी चारपहिया वाहन में बैठाकर टिकरापारा ले गया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
चूंकि मृतिका पहले से ही आरोपी और उसकी पत्नी को जानती थी. जिस पर आरोपी यह सोचा कि मृतिका उसकी पत्नी को सब जानकारी दे देगी और भेद खुलने के डर से उसके द्वारा मृतिका के साथ मारपीट और गला दबा कर हत्या कर दिया. और सबूत छिपाने के मकसद से शव को कमल विहार के सूनसान इलाके में घुमा और पंप हाउस के पास सूनसान स्थान पर फेंक कर फरार हो गया और अपनी चारपहिया वाहन को फाफाडीह स्थित फ्लाय ओव्हर के पास पार्क कर अपने घर चला गया.
जिसके बाद 14 जनवरी 2025 की सुबह फिर अपनी दोपहिया वाहन से जहां मृतिका के शव को फेंका था उसे देखने गया और उसे देखने के बाद अपने घर आ गया.
जिस पर आरोपी बृजेश ओझा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चारपहिया वाहन नम्बर CG04 QA 0932 दोपहिया वाहन CG04 PA 5164 और मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के खिलाफ मामले में सबूत छिपाने और शारीरिक संबंध की धारा जोड़ी जाकर थाना टिकरापारा में कार्यवाही किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
बृजेश ओझा पिता डॉ. बी.एम.ओझा उम्र 32 साल निवासी सांई विहार गार्डन के सामने यदुनंदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
हाल पता - किराये का मकान साहूपारा फाफाडीह थाना गंज रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI